इस मशहूर सेलिब्रिटी के पिता बेचते थे समोसा, आज है Bollywood की टॉप स्टार सिंगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस मशहूर सेलिब्रिटी के पिता बेचते थे समोसा, आज है Bollywood की टॉप स्टार सिंगर

Bollywood सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन

Bollywood सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन गई है उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी चैनल पर चल रहे सिगिंग शो की जज करने की जिम्मेदारी नेहा कक्कड़ को ही मिली है। शो के दौरान जब एक बच्ची रोते हुए बोली की में जब छोटी थी तो मेरी फैमिली की हालत भी ठीक नहीं थी। जिस स्कूल में मेरी बहन सोनू कक्कड़ पढ़ती थी वहां मेरे पापा समोसे बेचा करते थे।Screenshot 1 36

 

बॉलीवुड की आज टॉप सिंगर है भजन गाने वाली लड़की

नेहा का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून 1988 को हुआ था। उनकी मां का नाम निति और पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है। नेहा ने सिर्फ 4 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। वे अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ देवी जागरण और माता की चौकी में भजन गाया करती थीं।

Screenshot 2 24

बाद में नेहा अपनी बहन और फैमिली के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गई। यहीं उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई न्यू होली पब्लिक स्कूल से पूरी की। नेहा ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही इंडियन आइडल में हिस्सा लेने का मौका मिला। जब वे इस शो का हिस्सा बनीं तब उनकी एज महज 18 साल थी।

 

बचपन से ही सिंगर बनने का सपना देखने वाली भारत की मशहूर सिंगर बन चुकी, नेहा कक्कड़ एक समय पहले तक भारत के सबसे प्रसिद्ध शो इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट बन कर अपनी किस्मत आजमाने लाखों लोगों के साथ आई थी।लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।  कुछ सालों पहले इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट बनकर आने वाली यह सिंगर आज इस शो की जज बनी हुई है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।

260717051057neha kakkar

नेहा ने Bollywood की इन फिल्मों में गाए हिट गाने

1. दंगल – नैना
2. फोर्स-2- ओ जानिया
3. मैं तेरा हीरो फोन में तेरी फोटो
4. बागी- लेट्स टॉक अबाउट लव
5. बार-बार देखो- काला चश्मा
6. दिलवाले- टुकुर-टुकुर
7. हेट सटोरी-3- तू इश्क मेरा
8. लवशुदा- दोनों के दोनों
9. कैलेंडर गर्ल्स- वी विल रॉक द वर्ल्ड
10. गब्बर इज बैक-आओ राजा
11. एक पहेली लीला- एक दो तीन चार
12.फटा पोस्टर निकला हीरो- धतींग नाच
13. कॉकटेल-सेकंड हैंड जवानी

1 1524892241

 

एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ में अपनी जिंदगी के बारे में बताया कि उनकी शुरुआती जिंदगी काफी खराब रही थी। उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी। नेहा कक्कड़ ने बताया कि उस दौरान मैं पैसे कमाने के लिए भजन कीर्तन करती थी और उनके पिता उन्हीं के स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे।

8 58

जिस वजह से नेहा कक्कड़ के दोस्त उन्हें काफी छोटा समझते थे और काफी शर्मिंदा भी करते थे। जब भी वह अपने दोस्तों से कुछ भी बात करती थी तो उनके दोस्त उन्हें चुप करते हुए कहते थे।

neha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।