नेहा कक्कड़ ने मीम्स बनाकर ट्रोल करने वालों को करार जवाब देते हुए कहा- 'खुश रहो बस किसी का.....' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ ने मीम्स बनाकर ट्रोल करने वालों को करार जवाब देते हुए कहा- ‘खुश रहो बस किसी का…..’

बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। नेहा सोशल

बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। नेहा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अकसर नेहा अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। लेकिन ट्रोलिंग का शिकार भी वह कई बार हो जाती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनको ना सिर्फ ट्रोल करते हैं बल्कि उनपर मीम्स भी बनाकर वायरल करते हैं। हालांकि इन ट्रोलिंग से नेहा कक्कड़ को कोई फर्क नहीं पड़ता और वह ट्रोल्स को बहुत पॉजिटिव तरीके चुप भी करा देती हैं। 
1603191914 neha kakkar 2
सोशल मीडिया पर अपने ऊपर बने वायरल मीम्स नेहा को भी पसंद आते हैं और उन्हें शेयर भी वह अकसर करती रहती हैं। इसी बीच नेहा ने इंस्टा पर स्टोरी में लिखा है कि, उन सभी मीम्स अकाउंट्स और उनके हेटर्स के लिए। मैं लंबे समय से अपने ऊपर बनने वाले मीम्स देख रही हूं। आज मुझे लगा कि मैं कुछ कहना चाहती हूं।
1603191581 neha kakkar
नेहा आगे कहती हैं कि, यह एक निवेदन है उन लोगों के लिए जो मीम्स देखकर नाराज हो जाते हैं। कृपया इन लोगों को गाली मत दीजिए। अपनी जिंदगी में करने के लिए हर किसी के पास कोई काम है, जो उन्हें पूरा करता है। अगर मीम्स बनाना उनका जॉब है और फनी मीम्स बनाना उन्हें खुशी देता है तो उन्हें करने दें।
1603191616 neha kakkar
इंस्टा स्टोरी में नेहा ने आगे लिखा कि, और मीम्स बनते ही मशहूर हस्तियों पर हैं। अगर मैं इस फील्ड में हूं, जहां मुझे प्रसिद्धि मिली है तो मुझे ये सब भी स्वीकार करना होगा और उन्हें खुश रहने देना चाहिए। भगवान सभी पर आशीर्वाद बनाए रखे। खुश रहिए। बस किसी का दिल मत दुखाना यार।
1603191664 neha kakkar 1
इसी के साथ अपने ऊपर बना एक फनी मीम भी नेहा ने शेयर किया। इस मीम में लिखा है कि, फोन में किसकी फोटो है ये बताया नहीं जाता। बाबू शोना करती है इंस्टा पर। इस मीम को नेहा ने साझा करते हुए लिखा कि,हाहाहा, मैं बहुत क्यूट लग रही हूं, लेकिन कोई इनको समझाओ अब बाबू, शोना नहीं करूंगी तो कब करूंगी भाई? हाल ही में नेहा ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी शादी की बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए की है। बॉलीवुड की मशहूर गायिकाओं में नेहा कक्कड़ का नाम आता है। 
1603191841 neha kakkar rohanpreet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।