'अरे छोटे हाथी, आपके बस का नहीं...', सेम हाइट की डांसर्स के साथ डांस करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई नेहा कक्कड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अरे छोटे हाथी, आपके बस का नहीं…’, सेम हाइट की डांसर्स के साथ डांस करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने नया गाना ‘क्यूटी क्यूटी’ रिलीज किया और वो फिर लोगों के निशाने पर आ गईं।

पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने गानों की वजह से तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर। उनका नया गाना ‘क्यूटी क्यूटी’ रिलीज हो चुका है। अपने नए गाने का वीडियो नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें नेहा डांस करती नजर आ रही हैं। वैसे तो नेहा का ये सॉन्ग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है लेकिन अपने गाने की वजह नेहा ट्रोलर्स के निशाने पर जरुर आ गई हैं। उनके वीडियो को देखने के बाद लोग नेहा को खरी-कोटी सुना रहे हैं।
1670326551 279208923 1028304481159177 6483341132217067610 n
बता दें कि नेहा कक्कड़ के इस ‘क्यूटी क्यूटी’ गाने को उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने कंपोज किया है। वहीं रोहनप्रीत ने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं। ‘क्यूटी क्यूटी’ म्यूजिक प्रोड्यूसर नेहा के भाई टोनी कक्कड़ हैं। ये गाना 5 दिसंबर को रिलीज किया गया, मगर अब इस गाने को लेकर बवाल मच गया है। वैसे नेहा को अपने पिछले गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ की वजह से भी जमकर निशाने पर लिया गया था।

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू सॉन्ग ‘क्यूटी क्यूटी’ का वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, “क्यूटी क्यूटी… एक मिनट का वीडियो।” इस गाने में नेहा व्हाइट कलर की ड्रेस पहनकर डांस करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में 4 और लड़कियां डांस कर रही हैं, लेकिन लोगों ने ये नोटिस किया कि नेहा के पीछे डांस कर रही सारी लड़कियां उनसे कम हाइट की हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर सिंगर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
1670326732 screenshot 1
1670326737 screenshot 2
1670326741 screenshot 3
1670326747 screenshot 4
1670326753 screenshot 5
1670326757 screenshot 6
1670326763 screenshot 8
1670326768 screenshot 10
1670326773 screenshot 11
हालांकि नेहा को बैकग्राउंड डांसर्स के अलावा उनके बढ़े वजन और डांस मूव्स को लेकर भी निशाने पर लिया गया है। एक यूजर ने नेहा की हाइट का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, “सारे को-डांसर्स इसकी हाइट से कम लाए हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अब वह सिर्फ नाटे लोगों के साथ ही डांस कर सकती है।” एक यूजर का कमेंट है, “अरे छोटे हाथी। गाने गा, ये डांस आपके बस का नहीं है। पीछे अपनी साइज की लड़कियां रखी हुई हैं।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।