Neha Kakkar ने मेलबर्न Concert में बहाए जूठे थे आंसू, Event Planner ने किए चौंकाने वाले खुलासे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neha Kakkar ने मेलबर्न Concert में बहाए जूठे थे आंसू, Event Planner ने किए चौंकाने वाले खुलासे

नेहा के आरोपों पर इवेंट प्लानर्स की सफाई

मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ के आंसुओं पर इवेंट प्लानर्स ने सवाल उठाए, उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया। प्लानर्स का कहना है कि नेहा देर से पहुंचीं और परफॉर्मेंस में देरी की। सोशल मीडिया पर फैंस बंटे हुए हैं, कुछ नेहा के पक्ष में तो कुछ प्लानर्स के समर्थन में।

पिछले महीने मेलबर्न में हुए एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट को लेकर सिंगर नेहा कक्कड़ और ऑर्गनाइज़र के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, इवेंट के दौरान नेहा स्टेज पर रो पड़ी थीं, जिसके बाद सिंगर ने ऑर्गनाइज़र पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख इवेंट प्लानर्स पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने नेहा के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए अपना पक्ष सामने रखा है।

नेहा कक्कड़ के आरोप

नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न में परफॉर्मेंस के बाद दावा किया था कि इवेंट प्लानर्स ने उनके साथ गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। उन्होंने कहा था कि ना तो उन्हें ठहरने के लिए होटल दिया गया, न ही खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई। इसके अलावा उन्होंने साउंड चेक में भी खामियों का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी टीम को कॉन्सर्ट के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

neha kakkar 1

इवेंट प्लानर्स ने क्या कहा

हालांकि अब ऑर्गनाइज़र ने नेहा के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। इवेंट ऑर्गनाइज़र पेस डी ने बताया कि नेहा खुद इवेंट में काफी देर से पहुंची थीं और बार-बार परफॉर्म करने से मना कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मैंने ऑर्गनाइज़र प्रीत पाबला से बात की, जो कि एक ईमानदार इंसान हैं। उन्होंने बताया कि नेहा बार-बार परफॉर्मेंस को टाल रही थीं और साफ तौर पर कह रही थीं कि वो शो नहीं करेंगी।”

neha kakkar 2

स्टेज पर देर से पहुंचीं नेहा

इवेंट प्लानर बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि शो की शुरुआत शाम 7:30 बजे होनी थी, लेकिन नेहा करीब रात 10 बजे स्टेज पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, “लोग घंटों से इंतजार कर रहे थे, उन्होंने महंगे टिकट खरीदे थे, कुछ की कीमत 300 डॉलर तक थी। लेकिन उन्होंने लोगों के समय और पैसों की कोई परवाह नहीं की और उसे नजरअंदाज कर दिया।

neha 4

पेस डी ने यह भी दावा किया कि नेहा ने ऑर्गनाइज़र से कहा, “सिर्फ 700 लोग हैं? जब तक भीड़ नहीं बढ़ती, मैं स्टेज पर नहीं जाऊंगी।” इस रवैये के कारण शो में और देरी हुई, जिससे ऑडियंस भड़क उठी।

मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं…Abir Gulaal के India में बैन होने पर बोले Javed Akhtar

“टेक्निकल सेटअप सही था”

इवेंट प्लानर्स का कहना है कि नेहा की परफॉर्मेंस के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से की गई थीं। माइक, साउंड सिस्टम और बाकी टेक्निकल सेटअप पूरी तरह तैयार था। पेस डी ने कहा, “यह कोई छोटा शो नहीं था। बाकी सभी कलाकार समय पर परफॉर्म कर चुके थे। ऐसे में नेहा कक्कड़ के आरोप हमें सच्चाई से परे लगते हैं।”

neha kakkar 3

सोशल मीडिया पर बहस जारी

ऑर्गनाइज़र्स के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दो हिस्सों में बट गए हैं। कुछ लोग नेहा का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ इवेंट प्लानर्स की ओर से रखे गए फैक्ट्स को सही मान रहे हैं। फिलहाल, सच्चाई क्या है, ये तो आने वाले वक्त में ही साफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।