नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह को लगा झटका, होटल से आईफोन, हीरे की अंगूठी और कीमती सामान हुआ चोरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह को लगा झटका, होटल से आईफोन, हीरे की अंगूठी और कीमती सामान हुआ चोरी

बॉलिवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह इस वक़्त सदमे में होंगे। दोनों को

बॉलिवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह इस वक़्त सदमे में होंगे। दोनों को बैठे- बिठाये लाखों का नुक्सान हो गया। वैसे तो ये कपल कुल्लू-मनाली घूमने निकला था लेकिन एक हादसे ने इन दोनों को अपने नानी का घर याद दिला दिया। दरअसल, नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का सामान होटल से चोरी होने की खबर सामने आई हैं। आपको बता दे जो सामन चोरी हुआ है वो काफी कीमती था। 
1652524650 149900560 805032363430736 73555922025424607 n
नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह का होटल से ऐप्पल आईफोन, हीरे की अंगूठी, आई वॉच, कैश और काफी सामान चोरी हो गया है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को खबर दी जिसके बाद पुलिस ने होटल में छानबीन की और अभी जांच जारी है।
1652524775 115792285 288771005794812 3773085686126345179 n
बता दे, रोहनप्रीत सिंह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के नजदीक एक फेमस होटल में ठहरे हुए थे, जहां उनके साथ ये घटना घटी। सोने से पहले तक उनके पास उनकी आई वॉच, एप्पल आईफोन और हीरे की अंगूठी और बाकी सामान था। सोते समय उन्होंने ये सारा सामान पास में रखी टेबल पर रख दिया। सुबह उठकर देखा तो टेबल से सारा सामान गायब था। 
1652524674 c2fef5bf a62b 4358 9378 60bbd8f80b471652511695868 1652514377
रोहन प्रीत को सुबह उठने पर जब अपना सामान नहीं मिला तो इस बारे में उन्होंने होटल प्रबंधन को सूचना दी। होटल प्रबंधन ने सामान गुम होने की सूचना पुलिस को दी। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस वारदात का खुलासा हो सकता है।

बता दे, हाल में ही रोहनप्रीत ने पत्नी नेहा कक्कड़ के साथ होटल से एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें वह अपने गाने ‘ला ला ला’ को प्रमोट करते नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।