नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का नया गाना 'खद तैनू मैं दस्सा' रिलीज़, क्यूट केमिस्ट्री पर फ़िदा हो जायेंगे आप भी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का नया गाना ‘खद तैनू मैं दस्सा’ रिलीज़, क्यूट केमिस्ट्री पर फ़िदा हो जायेंगे आप भी

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पर फिल्माया गया ‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’ गाना फैंस द्वारा खूब पसंद किया

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ में भी दोनों को खूब पसंद किया गया है। दोनों के पिछले म्यूजिक वीडियो की सक्सेस के बाद अब ये जोड़ी अपना तीसरा गाना ‘खद तैनू मैं दस्सा’ रिलीज़ हो गया है।
1621328762 jpg
 इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। गाने में नेहा कक्कड़ के साथ उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं। इस गाने के वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत की क्यूट नोक-झोक दर्शकों बेहद पसंद आ रही है। इस गाने को नेहा और रोहनप्रीत ने मिलकर गाया है। गाने का म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है और इसके प्यार भरे बोल कप्तान ने लिखे हैं। गाने को अगम मान और अजीम मान ने डायरेक्ट किया है।
 ये गाना देखने के बाद नेहा और रोहनप्रीत के झगड़े के पीछे का प्यार आप साफ देख सकते हैं। वैसे ये गाना जितना सुनने में आपको पसंद आएगा उतना ही प्यारा वीडियो है। नेहा और रोहन की इस क्यूट केमिस्ट्री पर आप फ़िदा हो जायेंगे। दोनों के बीच झगडा भी और प्यार भी। इस गाने को देखने और सुनने के बाद आप ओस गाने को अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में एड करने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।