नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत करने वाले हैं रजिस्‍टर मैरेज! सामने आई शादी की ड‍िटेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत करने वाले हैं रजिस्‍टर मैरेज! सामने आई शादी की ड‍िटेल

शादी से ऐन पहले दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे नेहा और रोहनप्रीत, वायरल कार्ड आपने देखा क्या?

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी के बस चंद दिन बचे हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी 24 अक्टूबर को होने जा रही है। इस बीच खबर सामने आई है कि वे दोनों दो दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे। इस दौरान नेहा और रोहन के घरवाले ही मौजूद रहेंगे। 
1603172804 932100 nehakakkar rohanpreetsingh weddinginvitation
इससे पहले दोनों की शादी का एक वेडिंग कार्ड भी वायरल हुआ था। इस कार्ड में शादी से जुड़ी सारी जानकारियां थीं। हालांकि इंटरनेट पर लोग इस शादी को महज एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि नेहा कक्कड़ का अगला म्यूजिक एल्बम ‘नेहू दा ब्याह’ 21 अक्टूबर को रिलीज होना है और इसी के लिए दोनों ने ये स्टंट किया है। हालांकि सच्चाई क्या है, यह तो वक्त ही बताएगा। इसी महीने की शुरुआत में दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने रिश्ते के बारे में लोगों के सामने इजहार किया था।
1603172842 78742115
  रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी के कार्ड बंट चुके हैं और पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। अब देखना है कि 24 अक्टूबर को क्या होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।