नेहा कक्कड़ इतने करोड़ की संपत्ति की है इकलौती मालकिन,एक गाने के करती हैं लाखों रुपए चार्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ इतने करोड़ की संपत्ति की है इकलौती मालकिन,एक गाने के करती हैं लाखों रुपए चार्ज

भारतीय शकीरा के नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर Neha Kakad हमेशा अपने जबरदस्त टेलेंट की वजह से छाई

भारतीय शकीरा के नाम से मशहूर बॉलीवुड सिंगर Neha Kakad हमेशा अपने जबरदस्त टेलेंट की वजह से छाई रहती हैं। बॉलीवुड की दुनिया में नेहा कक्कड़ को सेल्फी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। आज के वक्त में वह देश के लोगों की सबसे पसंदीदा सिंगर बन चुकी हैं।

neha kakkar hot and sexy photo

2006 के टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में उन्होंने भाग लिया था। 2008 में नेहा ने मीत ब्रडर्स द्वारा कंपोज्ड एलबम नेहा द रॉक स्टार से अपने गाने की काफी बेहतरीन शुरूआत भी की। गाने के साथ उनका डांस और मॉडलिंग की तरफ ध्यान है। बता दें कि नेहा कई सारे लाइव शो का हिस्सा बन चुकी हैं।

neha kakkar hot and sexy photo.2

Neha Kakad बॉलीवुड केवल अपनी आवाज के लिए ही नहीं बल्कि अपने लुक के कारण भी काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं। नेहा का ड्रेसिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ।

neha kakkar hot and sexy photo.3

बता दें कि Neha Kakad अपने छोटे भाई टोनी कक्कर के साथ काफी एल्बम सांग भी अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर करती हैं और इनकी इन विडियो पर मिलियन व्यूज भी आते हैं।

5 35

बता दें कि जब इंडियन आइडल में जब Neha Kakad हिस्सा लेने गयी थी तब उन्हें यह कहकर निकाल दिया गया कि उनकी आवाज में दम नहीं है लेकिन आज नेहा अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते इस शो की जज बन गई हैं।

46930152 664883197246778 7188299653282335153 n 1

नेहा काकड़ एक गाने के लेती है लाखो रुपए

Neha Kakad इतनी मशहूर हो गयी हैं की वह एक गाने के करीब 10 से 15 लाख रुपए लिया करती हैं । बता दे की नेहा को महंगी-महंगी गाड़ियों का बहुत ही ज्यादा शोक हैं । नेहा के ऑडी रेंज रोवर सहित काफी बड़ी बड़ी कार्स मौजूद हैं और हल ह में उन्होंने मर्सडिस ली हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी ।

3 60

यदि बात करें इनकी कुल सम्पति की तो बताया जाता है कि Neha Kakad की कुल सम्पति करीब 50से60 करोड़ तक की है। इसके अलावा उनके पास कई सारी लग्जरी कारे भी हैं।

2 67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।