इतनी चालाकी से इन कपड़ो में Neha Dhupia ने छुपाई अपनी प्रेग्नेंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतनी चालाकी से इन कपड़ो में Neha dhupia ने छुपाई अपनी प्रेग्नेंसी

काफी लंबे वक्त से ही Neha dhupia की प्रेग्नेंसी की खबर सुर्खियां बटोर रही थी। यहां तक कि

काफी लंबे वक्त से ही Neha dhupia की प्रेग्नेंसी की खबर सुर्खियां बटोर रही थी। यहां तक कि दोनों की अचानक शादी के पीछे का राज भी नेहा धूपिया की प्रेग्नेंसी ही माना गया था। लेकिन न तो नेहा और न ही अंगद इस बारे में बात करने को तैयार थे और अंगद ने तो इस बात को गुस्से में आकार झूठ करार दिया था। इतना ही नहीं नेहा के पेरेंट्स ने भी इस खबर को अफवाह बताया था।

pjimage 4 1525943738

कई महीनों से इंकार करने के बाद आखिरकार Neha dhupia और अंगद बेदी ने उस राज से पर्दा साफ कर दिया है जिसके काफी लंबे समय से अनुमान लगाए जा रहे थे। नेहा और अंगद ने अपने मम्मी-पापा बनने की खबर कल यानि की 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस खबर के साथ-साथ नेहा और अंगद बेदी ने अपने फोटोशूट की फोटोज भी शेयर करी हैं। इनमें नेहा धूपिया अपना बेबी बंप दिखाते हुए नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़े: Neha Dhupia और अंगद बेदी को बॉलीवुड सेलेबल्स ने प्रेगनेंसी पर इस तरह की बधाई

https://www.instagram.com/p/BmScRqol9pA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछलेे काफी दिनों में आई फोटोज से उनकी प्रेग्नेंसी का खुलासा हो गया था। लेकिन फिर भी Neha dhupia ने अपने आप को कुछ इस तरह से डे्रसअप किया हुआ था कि कोई समझ ही नहीं पाया कि ये डे्रस का डिजाइनर ऑउटफिट है या बेबी बंप छुपाने का तरीका।

https://www.instagram.com/p/Bm3LHxolDAA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

देखिये इतनी चालाकी से नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर छुपाई-

कुछ समय पहले Neha dhupia और अंगद की हनीमून की कुछ तस्वीरें सामने आई थी। नेहा ने उस समय अपने आप को ऐसे डे्रसअप किया हुआ था जिससे की वह अपने बेबी बंप को छुपा सके।

Screenshot 3 26

इस तस्वीर में Neha dhupia ने अपनी दोस्त की आड़ में फोटो खिचावाई हुई है। जिससे की वह उनके पीछे आधी छुपी हुई है।

Screenshot 4 20

इस इवेंट में Neha dhupia का आया बेबी बंप नजर। लेकिन फिर भी नेहा ने इस आउटफिट को इतने तरीके से कैरी किया हुआ था जिससे की किसी को बेबीबंप के बारे में ना पता चल सके।

Screenshot 5 18

ये नेहा की इंस्टाग्राम से ली गई तस्वीर जहां Neha dhupia ने अपने बेबी बंप को पूरी तरह से छुपाने की कोशिश करी।

Screenshot 9 12

Screenshot 8 12

Screenshot 7 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।