दिव्या अग्रवाल की वजह से नेहा भसीन को आने लगे आत्महत्या के ख्याल? BB OTT विनर ने यूं किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिव्या अग्रवाल की वजह से नेहा भसीन को आने लगे आत्महत्या के ख्याल? BB OTT विनर ने यूं किया रिएक्ट

करण जौहर का शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो में कंटेस्टेंट के

करण जौहर का शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शो में कंटेस्टेंट के बीच आई दरार अब भी कायम है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर दिव्या अग्रवाल के साथ शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे। पूरे सीज़न नेहा, शमिता का दिव्या के साथ झगड़ा ही देखा गया। शो से बाहर निकलने के बाद भी नेहा ने दिव्या पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से उनकी मेन्टल हेल्थ पर बहुत असर पड़ा है।
1632205638 neha bhasin
 घर से बेघर होने के बाद सिंगर नेहा भसीन ने कहा कि दिव्या अग्रवाल जैसे कंटेस्टेंट्स ने उनके दिमाग से खेला और उन्हें डिप्रेशन का शिकार बना दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके मन में बार-बार आत्महत्या का खयाल भी आ रहे हैं। दिव्या अग्रवाल ने शो से बाहर आने के बाद इस पर प्रतिक्रिया दी है। 
1632205782 untitled (85)
नेहा भसीन ने शो से बाहर होने के बाद, दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अंडरगारमेंट पर दिव्या अग्रवाल के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बात की थी। नेहा ने कहा था, “दिव्या को पता था कि अंडरगारमेंट वाली बात मुझे प्रभावित कर रही थी और बहुत कम चीजें थीं जो सच में प्रभावित करती थीं। शो में रहने के दौरान मुझे बहुत ही ज्यादा तोड़ने की कोशिश की गई। मैं रोती थी लेकिन, मुझे तोड़ना मुश्किल था और इसलिए यही वह चीज थी जिसे वे शो में दोहराती रहीं।”
नेहा ने आगे कहा,”अब, मैं एक कमेंट करने जा रही हूं जो मुझे पता है कि बहुत बड़ी है लेकिन यह सच है कि मेरे करियर की शुरुआत में दिव्या जैसे लोगों ने मेरे दिमाग से खेला है और मुझे डिप्रेशन का शिकार बना दिया। मुझमें आत्महत्या करने के विचार आए है।  ऐसा कहने के लिए मैं उनके परिवार से माफी मांगती हूं लेकिन, यह सच है कि दिव्या ने शो में यही किया न केवल मेरे साथ बल्कि शो में कई अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ भी।”
1632205686 pic
अब इस मामले पर दिव्या अग्रवाल का रिएक्शन सामने आया है।  दिए एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा, “यह फनी है कि लोग लोगों को इतना प्रभावित कैसे कर सकते हैं। और नेहा ने हमेशा कहा है कि वह एक बहुत मजबूत महिला है। लेकिन एक मजबूत महिला वह भी होती है जो डर को स्वीकार करती है। घर के अंदर, कई बार, नेहा ने कहा कि मैं बचपन से बहुत रोई हूं और बचपन से ही लोगों ने थ्रेट किया है।  फिर भी मैं मजबूत हूं। लेकिन मेरा मानना है कि जब आप इससे उबर जाते हैं तो आप मजबूत होते हैं और चीजें तब आपको प्रभावित नहीं करती हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।