इस जन्म में कभी मां नहीं बनना चाहती फेमस सिंगर Neha Bhasin ! मदरहुड पर खुद किया चौंकाने वाला खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस जन्म में कभी मां नहीं बनना चाहती फेमस सिंगर Neha Bhasin ! मदरहुड पर खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

बिग बॉस ओटीटी फेम नेहा भसीन ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उनकी बर्थडे

बिग बॉस ओटीटी फेम
नेहा भसीन अपनी हॉट फोटोज की वजह से अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। नेहा सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सिंगर की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बेहद
तगड़ी है। नेहा अपने हर नए लुक से फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती
है। सिगंर ने
हाल ही में अपना
40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उनकी बर्थडे पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर
काफी वायरल भी हुई थी।

1669113861 312174374 207386708311997 3914175313699908844 n

मगर इस बार सिंगर अपनी किसी बोल्ड फोटो को लेकर या अपने नए सॉन्ग को लेकर नहीं
बल्कि किसी और ही वजह से अचानक से लाइमलाइट में आ गई हैं। नेहा हमेशा ही अपनी
बोल्डनेस और सॉन्ग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है इस बार नेहा भसीन
ने अपनी मदरहुड को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों
में छाई हुई हैं।

1669113876 307819215 127130786746414 5384507515814759652 n

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा भसीन ने मदरहुड को लेकर खुलकर बात की
है इस दौरान सिंगर ने खुद को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए। नेहा से जब उनके
मां बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
मैं इस जीवन में मां नहीं बनने जा रही हूं। मैंने कभी भी मां बनने का सपना या
फिर अपना बच्चा पैदा करने के बारे में नहीं सोचा है।

1669113896 311104959 1115292092432501 6797884888184964341 n

सिंगर ने आगे कहा, ‘’ लेकिन मैंने अनाथ बच्चों के बारे में हमेशा
बहुत कुछ महसूस किया है। मैं एक अनाथालय चाहती हूं
, जहां कम से कम 10 से 12
बच्चों का पालन-पोषण करूं
, उन्हें शिक्षा, प्यार और वह जीवन दूं, जिसके वे हकदार हैं।” वहीं जब उनसे उनके सपने को लेकर उनकी योजना को लेकर
सवाल पूछा गया।

1669113910 316031344 1162523267688160 1110662639686971061 n

इसके जवाब में फेमस सिगंर नेहा
भसीन ने कहा,
मैं बचपन से ही क्लीयर थी
कि मैं बच्चों को गोद लेना चाहती हूं
, लेकिन वक्त के साथ आगे
चलकर तब मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ एक बच्चे को गोद लेने के बजाय कुछ बड़ा क्यों न
किया जाए
?  इसलिए
आने वाले दो या तीन साल में मैं इस दिशा में काम करना शुरू कर दूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।