'किसी के बोलने से पॉर्नस्टार नहीं हो जाऊंगी...', सिंगर Neha Bhasin ने लगाई ट्रोलर्स की जमकर फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘किसी के बोलने से पॉर्नस्टार नहीं हो जाऊंगी…’, सिंगर Neha Bhasin ने लगाई ट्रोलर्स की जमकर फटकार

नेहा भसीन अपने गानों को लेकर नहीं बल्कि अपने बोल्ड और रिवीलिंग कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती

बिग बॉस 14 फेम सिंगर नेहा भसीन पिछले कुछ समय से अपने बोल्ड फैशन चॉइस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बोल्ड एंड सेक्सी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। नेहा की तस्वीरों पर उनके फैंस तो उनकी जमकर तारीफ करते हैं लेकिन ज्यादातर वो अपनी बोल्डनेस और फैशन चॉइस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।
1682841068 20200220031l
सोशल मीडिया पर बिकनी में तस्वीरें पोस्ट करने के लिए हाल के दिनों में नेहा भसीन को काफी ट्रोलिंग और बैकलैश का निशाना होना पड़ा है। जहां कुछ लोग उन्हें लेडी गागा की सस्ती कॉपी कहते हैं तो कुछ ने तो उनकी तुलना पोर्नस्टार से भी कर दी। हालांकि, उन्होंने कभी भी इसका असर अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया। अब जाकर ट्रोलिंग पर आखिरकार सिंगर नेहा भसीन ने चुप्पी तोड़ी है। 
1682841161 ाै्
हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में नेहा भसीन ने अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होने को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कैसे इन निगेटिव कमेंट और ट्रोल से निपटती हैं।40 साल की नेहा ने बताया कि वो इन सब से अब ऊब चुकी हैं। और इंडस्ट्री में पिछले 21 साल से होने के नाते, उन्हें लगता है कि लोगों को उनकी पसंद से चौंकना बंद कर देना चाहिए।
1682841181 ौा्
नेहा ने आगे पॉर्नस्टार से तुलना किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे कुछ भी कहलाए जाने का बुरा नहीं लगता क्योंकि किसी के बोलने से मैं वो होती नहीं हूं। अगर कोई मुझे पॉर्नस्टार कहता है, तो मैं पॉर्नस्टार नहीं बनने जा रही हूं।मैं नेहा भसीन बनी रहूंगी।’ इसके अलावा, मैं उन लोगों की तुलना में पोर्नस्टार के लिए बहुत अधिक सम्मान करती हूं जो मुझे बुला रहे हैं।
1682841083 20220122052l
बता दें कि बिग बॉस 14 से फेम पाने वाली सिंगर नेहा भसीन ने बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड में बड़े पैमाने पर काम किया है।  नेहा ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान के पॉपुलर सॉन्ग जग घूमेया को गाया था और इसे कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इसके अलावा नेहा ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, नीरजा, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी कई फिल्मों के हिट सॉन्ग में अपनी आवाज दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।