इन दिनों बॉलीवुड में अगर किसी फिल्म की धूम मची हुई हैं तो वो हैं करण जोहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) जिसका इंतज़ार इसके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से हो रहा हैं। ये फिल्म आने वाले शुक्रवार यानी 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार हैं। जिसके लिए फिल्म के मेन लीड्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने इसके प्रोमोशंस में अपनी जी-जान लगा दी।
गली-गली, शहर-शहर जाकर इन्होने हर एक कोशिश के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट किया साथ ही हर नाकाम कोशिश कि, के वह अपनी फिल्म को दर्शको के साथ जोड़ सके। जिसके लिए उन्हें कई जगह पर जाते हुए भी देखा गया।
बीती रात हुआ फिल्म प्रीमियर
जी हाँ..! प्रोमोशंस के बाद बीती रात फिल्म का प्रेमियर भी रखा गया। जिसमे हर एक बॉलीवुड स्टार ने अपनी शिरकत दी साथ ही इनकी फिल्म, डायरेक्शन, एक्टर्स तक हर एक की तारीफों ने सबका दिल ही जीत लिया। कई सितारों ने फिल्म को कॉम्पलिमेंट देते हुए आलिया और रणवीर की जोड़ी की काफी तारीफ की तो कई सितारों ने फिल्म के सॉन्ग्स और डायरेक्शन की खूब वाहवाही की।
बहु की परफॉरमेंस ने सासु माँ का जीत लिया दिल
जहा एक ओर पूरे बॉलीवुड ने आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफे की वही एक कॉम्पलिमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। और वो था आलिया की लविंग सासु माँ नीतू कपूर का जिन्होंने अपनी बहु की एक्टिंग में तारीफों के खूब पुल बांधे।
नीतू कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘एक पूरी एंटरटेनर है और सभी एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. आलिया भट्ट बहुत खूबसूरत लग रही है.’ जिसके बाद अपनी सासु माँ नीतू कपूर का पोस्ट शेयर करने में आलिया भट्ट मिंटो की भी देरी न करते हुए उन्होंने नीतू कपूर की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- लव यू.. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट भी किये। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रिव्यू दिया हैं। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन और महीप कपूर जैसे कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की काफी तारीफ की हैं।
साथ ही बता दे कि बहु की फिल्म देखने सासु माँ नीतू कपूर अपनी ननद रीमा जैन के साथ स्पॉट की गई थी। जिस दौरान उन्होंने ग्रीन प्रिंटिड टॉप को व्हाइट पैंट के साथ कैरी किया था. उन्होंने अपने लुक को ब्राउन बैग और नेकपीस के साथ कंप्लीट किया जिसमे वह हर बार की तरह सिम्पल और एलिगेंट लगी।
ये हैं फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा भी कई दिग्गज अभिनेताओं ने अपना कमाल दिखाया हैं जिसमे, मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आज़मी, आकांशा अनन्या पांडेय, वरुण धवन जैसे कई कलाकार अपनी अपियरेन्स से चार-चाँद लगाने वाले हैं।