आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अफवाहों को लेकर नीतू कपूर ने दी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अफवाहों को लेकर नीतू कपूर ने दी प्रतिक्रिया

एक तरफ जहा मीडिया में रणबीर आलिया की गेस्ट लिस्ट से लेकर शादी के फंक्शन्स की डेट्स भी

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड की गलियों में एक शादी खूब चर्चा में है।  रणबीर और आलिया की शादी से जुडी नयी नयी खबरे मीडिया में आती ही रहती है। अभी कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी कन्फर्म किया था कि शादी किस तारीख को होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया कि शादी होने कि खबरे सामने आयी थी। 
1649481519 screenshot 1
रणबीर और आलिया पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है और उसने जुडी खबरे भी मीडिया में आती ही रहती है। कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि रणबीर – आलिया उदयपुर के एक पैलेस में शादी करेंगे, लेकिन ये सिर्फ अफवाह ही निकली। उसके बाद खबर आई कि रणबीर आलिया कि शादी ऋषि और नीतू सिंह की ही तरह RK स्टूडियोज में होगी। 
1649481666 screenshot 5
हालाँकि न तो रणबीर और आलिया और न ही उनके परिवार में से किसी ने इन खबरों को सही ठहराया है अभी तक। 
एक तरफ जहा मीडिया में रणबीर आलिया की गेस्ट लिस्ट से लेकर शादी के फंक्शन्स की डेट्स भी सामने आ चुकी है वही रणबीर आलिया की फैमिलीज़ लगता है इन खबरों से अनजान ही है। 
1649481774 screenshot 2
अपने नए रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को प्रमोट करने आयी रणबीर कपूर की माँ और एक्ट्रेस नीतू कपूर से जब रणबीर आलिया की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे तो यही लगता है की ये सिर्फ अफवाह ही है।  नीतू कपूर ने कहा – “मुझे तो नहीं पता , मैं तो बोल रही हु कर लो।  अब तो खबरे भी आ गयी।  पिछले 2 साल से खबरे आ रही है।  कभी राजस्थान में शादी करा रहे है और अभी तो RK स्टूडियोज तक पहुँच गए है। “
1649482029 screenshot 9
उन्होंने आगे कहा – “पता नहीं डेट्स कहा से ला रहे है ?काश मुझे पता होता।  मुझे भी शादी की डेट का नहीं पता।  काश ये सच होता। “रणबीर आलिया की शादी की खबरे कितनी सच्ची है उसके जवाब में नीतू जी ने कहा – ” पता नहीं, उन लोगो का भरोसा नहीं ।
1649482266 screenshot 12
वो दोनों अपनी ही दुनिया में खोये रहते है। हो सकता है हम यहाँ इंटरव्यू कर रहे हो और वो शादी कर चुके हो। मुझे कुछ नहीं पता।  हो सकता है मैं इतनी ज्यादा नज़रअंदाज़ करने लायक हूँ। मुझे कुछ नहीं पता “। 
1649482444 screenshot 10
आलिया के बारे में बात करते हुए नीतू जी ने मीडिया बताया की उन्हें आलिया बहुत पसंद है और वह भी यही चाहती है की आलिया और रणबीर जल्दी से जल्दी शादी कर ले। रणबीर आलिया की शादी की खबरे कितनी सच साबित होंगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।