शादी की दूसरी एनिवर्सरी पर नीति मोहन ने सुनाई खुशखबरी, सिंगर जल्द बनेंगी मां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी की दूसरी एनिवर्सरी पर नीति मोहन ने सुनाई खुशखबरी, सिंगर जल्द बनेंगी मां

नीति मोहन ने अपने फैंस के साथ एक और ख़ास न्यूज़ शेयर की है। नीति ने अपने इंस्टाग्राम

फेमस बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नीति मोहन ने हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई हैं। इस ख़ास मौके पर नीति ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी। ये अनाउंसमेंट इतनी बड़ी थी की पूरी इंडस्ट्री और नीति के फैंस खुशियां मनाते नज़र आए। 


1613466510 121570956 394098351606421 850490899079779657 n


दरअसल, नीति मोहन ने अपने फैंस के साथ एक और ख़ास न्यूज़ शेयर की है। नीति ने अपने इंस्टाग्राम पर पति निहार के साथ कुछ लविंग फोटोज़ शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने ये अनाउंस किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं।


1613466525 135007325 721073271852126 4420334916193975161 n


नीति ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो शेयर की हैं। हर फोटो में सिंगर अपना बेबी बंप प्लॉन्ट करती दिख रही हैं और निहार उन्हें ढेर सारा प्यार करते दिख रहे हैं। दोनों की फोटोज़ से ही उनके पहली बार पैरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है। फोटोज़ में नीति ने यैलो एंड व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो काफी कूल लग रही हैं। 


इन तस्वीरों के साथ नीति ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘1+1= 3 होने वाली मम्मी और होने वाले पापा, ये अनाउंस करने के लिए हमारी दूसरी सालगिरह से बेहतर कोई दूसरा दिन नहीं हो सकता था।’ 
1613466541 120824401 3500847509953996 531964076302114193 n

अब सिंगर के पोस्ट पर कमेंट कर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ये पोस्ट तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। सभी बॉलीवुड हस्तियां, म्यूज़िशन, सिंगर्स और फैंस नीति की इस अनाउंसमेंट पर दिल खोलकर उन्हें बधाइयाँ दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।