63 साल की उम्र में एक्शन करती दिखेंगी नीना गुप्ता,एक्ट्रेस ने कहा- लोग अब मुझे पसंद कर रहे हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

63 साल की उम्र में एक्शन करती दिखेंगी नीना गुप्ता,एक्ट्रेस ने कहा- लोग अब मुझे पसंद कर रहे हैं

बॉलीवुड की एक समय की लीजेंडरी एक्ट्रेस कही जाने वाली नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ

बॉलीवुड की एक समय की लीजेंडरी एक्ट्रेस कही जाने वाली नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल नीना गुप्ता की एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हुए रहते हैं। जिस तरह से नीना अपने किरदार और अपने डायलॉग डिलीवरी का इस्तेमाल करती हैं। लोग उनके इन्ही सब अदाओं पर मर मिटने को तैयार रहते हैं। वही अब नीना गुप्ता अपने एक और दमदार रोल से दर्शकों के होश उड़ाने आ रही हैं। 
1670320330 314463296 596472495584326 5430120728740626745 n
दरअसल एक्ट्रेस नीना गुप्ता जल्द ही स्क्रीन पर एक्शन करती नजर आएंगी। हाल ही में एक मीडिया ग्रुप से  बातचीत के दौरान 63 साल की नीना ने खुलासा किया की उन्होंने एक एक्शन फिल्म करने के लिए हामी भर दी है। इसके साथ ही नीना गुप्ता यह कहती दिखी की इस फिल्म में वो एक एक्शन वुमन का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में बंदूक वगैरा सब कुछ हैं, काफी खुश हूं इस प्रोजेक्ट के लिए। और काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हूं इसको लेकर। 
1670320343 315446457 112632711662005 5596491513899584372 n
वही नीना गुप्ता ने अब तक अधिकांस हर जॉनर की फिल्मों में अपनी काबिलियत दिखा चुकी हैं। एक्ट्रेस फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में अपना दबदबा बनाई हुई हैं। वही इस दौरान नीना गुप्ता ने अपने कमबैक के लिए प्रेरित मूवी का भी जिक्र किया। जहां नीना गुप्ता यह कहते दिखी की फिल्म ‘बधाई हो’ की सक्सेस के बाद मुझे यकीन हो गया था की लोग अब मुझे पसंद कर रहे हैं। उनको स्क्रीन पर मुझे देखना अच्छा लग रहा है। फिल्म में नीना गुप्ता के किरदार को खूब प्यार मिला था। 
1670320261 314651223 149549514459235 5517633538754633201 n
वही नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस की आगामी फिल्म ‘वध’ जल्द 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नीना गुप्ता के साथ  इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा नजर आने वाले हैं। 
1670320301 316462103 1803823409976763 161130714016948875 n
और वो कहते ह न की सिनेमा की दुनिया के दो मंझे हुए कलाकार जब पर्दे पर उतरते हैं तो भले ही फिल्म हिट हो या न हो लेकिन उनके किरदार जरूर दर्शकों के जेहन में उतर जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों थ्रिलर फिल्म से लोगों का मनोरंजन करेंगे और अब तक के सबसे अलग किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म वध ट्विस्ट और टर्न से भरी होने वाली है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।