टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में राज करने वाली नीना गुप्ता सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हमेशा उन मद्दों पर बात करना पसंद करती हैं, जिस पर आमतौर पर सब बात करने से परहेज। नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और जब भी उन्हें कोई ट्रोल करता है तो नीना बाकि स्टार्स की तरह चुप बैठकर नहीं बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने बोल्ड कपड़े पहनने को लेकर अपनी बात रखी है। इस दौरान उन्होंने ऐसे लोगों की क्लास लगाई जो महिलाओं को उनके कपड़ों को लेकर जज करते और उनको लेकर भद्दे कमेंट्स करते हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो…
नीना गुप्ता ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो डीप नेक लाइन ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह चेयर पर बैठी हुई हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, मुझे ये वीडियो इसलिए पोस्ट करना पड़ा। क्योंकि मुझे ऐसा लगता है जो लोग सेक्सी कपड़े पहनते हैं, जैसे मैंने अभी पहना है वो ऐसे ही होते हैं बेकार के। मगर बता दूं मैंने संस्कृत में एमफिल किया हुआ है और इसके अलावा भी बहुत कुछ किया हुआ है। तो कपड़े देखकर किसी को जज नहीं करना चाहिए। ट्रोल करने वालो, समझ लो।
वहीं अब सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है और फैंस से लेकर सेलेब्स सभी नीना की तारीफ कर रहे हैं।
मालूम हो, नीना गुप्ता फैशन सेंस में जरा भी कमी नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस के हर एक लुक को काफी पसंद किया जाता है, मगर कभी-कभी उन्हें अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ जाता है। हालांकि एक्ट्रेस हमेशा बेबाकी से ऐसे लोगों को करारा जवाब देकर चुप करा देती हैं।
बताते चले, नीना गुप्ता 62 साल की हो गई हैं। इस उम्र में उनका पूरा ध्यान अपने काम पर है। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 83 में देखा गया था। इससे पहले वह ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘पंगा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।