Panchayat 3 की स्क्रीनिंग पर अपने लुक को लेकर नीना गुप्ता हुई ट्रोलNeena Gupta Trolled For Her Look At Panchayat 3 Screening
Girl in a jacket

Panchayat 3 की स्क्रीनिंग पर अपने लुक को लेकर नीना गुप्ता हुई ट्रोल

हाल ही में Panchayat 3 सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें नीना गुप्ता अपने नए अंदाज में दिखाई दीं। स्क्रीनिंग में पहुंचीं नीना गुप्ता काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने इस खास इवेंट के लिए व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वह काफी कूल लग रही थीं। बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी हैं। पंचायत 3 के साथ एक बार फिर नीना गुप्ता प्रधान जी मंजू देवी बनकर दर्शकों के बीच दस्तक देने आ रही है।

HIGHLIGHTS

  • हाल ही में Panchayat 3 सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई
  • स्क्रीनिंग में पहुंचीं नीना गुप्ता काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आईं
  • बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी हैं

110480859

पंचायत 3 का इंतजार हुआ खत्म

पंचायत 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। सभी दर्शक प्राइम वीडियो पर अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं हाल ही में इस सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई, जिसमें नीना गुप्ता अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दीं। पंचायत 3 की स्क्रीनिंग में पहुंचीं नीना गुप्ता काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने इस खास इवेंट के लिए व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वह काफी कूल लग रही थीं। लेकिन, कुछ यूजर्स को उनका ये अंदाज अच्छा नहीं लगा और यूजर्स ने अभिनेत्री को एज शेम करना शुरू कर दिया।

110483568

नीना गुप्ता के फैंस ने किया उन्हें सपोर्ट

नीना गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें कुछ यूजर अभिनेत्री के कपड़ों को लेकर उन ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नीना गुप्ता के लुक पर शर्मनाक और गन्दी टिप्पणी भी की। किसी ने उन्हें ‘बुड्ढी’ कहा तो किसी ने ‘उर्फी जावेद की नानी’। लोगो के ये कमेंट कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छे नहीं लगे और वह अभिनेत्री के सपोर्ट में उतर आये । कई यूजर्स ने तो ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी और नीना गुप्ता की जमकर तारीफ की।

GOpCKVVbQAAoLGY

अमेज़न प्राइम पे दिखेगी पंचायत 3

वहीं पंचायत 3 की अगर बात करें तो इस चर्चित सीरीज में अभिनेत्री के अलावा जीतेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सुनीता राजवार, अशोक पाठक, सानविका और दुर्गेश कुमार जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में हैं। बता दे कि इस महीने की शुरुआत में, पंचायत 3 का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर से पता चला था कि इस सीजन में एक नया सचिव फुलेरा गांव में आ रहा है। हालांकि, फिर से गांव में पुराने सचिव अभिषेक त्रिपाठी को वापस बुला लिया जाता है और दूसरी तरफ प्रधान जी संग अन्य उम्मीदवार नए सत्र में पंचायत चुनाव के लिए अपनी छवि को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।