बेटी की शादी में, पति और Vivian Richards के साथ स्पॉट हुई Neena Gupta लोगों का ये रहा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी की शादी में, पति और Vivian Richards के साथ स्पॉट हुई Neena Gupta लोगों का ये रहा रिएक्शन

अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने काफी गुपचुप तरीके से बॉलीवुड अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी मसाबा गुप्ता के शादी की कुछ फोटो इंटरनेट पर अपलोड की जिसके बाद नीना गुप्ता के चर्चे हर तरफ हो रहें हैं। 
1674897738 327273292 3476212719334144 150850239932936074 n
अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने काफी गुपचुप तरीके से बॉलीवुड अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के जन्मों-जन्म के बंधन में बंध गई हैं लेकिन मसाबा की शादी से ज्यादा चर्चा लोग उनकी मां की कर रहें हैं। बेटी के शादी में नीना गुप्ता अपने पति विवक मेहरा और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर रहें विवियन रिचर्ड्स के साथ शादी में शामिल होने पहुंची।
1674897752 neena gupta masaba gupta
नीना गुप्ता ने शादी के कुछ शानदार पल के फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए जिसमें वो अपने फैमिली के साथ थी। नीना ने लिखा की बेटी , नया बेटा, बेटे की मां, बेटे की बहन, बेटी का पिता, मैं और मेरा पति हैं। फोटो में नीना अपने परिवार के साथ काफी खुश दिखी। 

आपको बता दें कि नई नवेली दुल्हन मसाबा और सत्यदीप पैपराजी को मिठाइयां देने के लिए एक साथ बाहर आए। इस दौरान नीना, विवियन और विवेक दोनो के साथ काफी खुश नजर आ रही थी। विवियन रिचर्ड्स अपनी बेटी और दामाद के साथ पोज देते हुई दिखाए दिए जिसके बाद ये सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हुए नज़र आए। 
1674902238 masaba satyadeep wedding party
साथ ही एक और फोटो में मिश्रा की मां और बहन को भी देखा गया जिसमे वो पोज देते नजर आए | नीना गुप्ता की इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने पोस्ट पर कमेंट किया। जिसके बाद नीना गुप्ता के शादी में शामिल होने वाली फोटो की चर्चे हर तरफ हो रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।