बिन शादी मां बनने पर छलका नीना गुप्ता का दर्द, कहा- सोचा नहीं था ज़िन्दगी में ऐसे इंसान से भी मुलाकात होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिन शादी मां बनने पर छलका नीना गुप्ता का दर्द, कहा- सोचा नहीं था ज़िन्दगी में ऐसे इंसान से भी मुलाकात होगी

नब्बे की दशक की फेमस एक्ट्रेस और सिनेमा जगत की दबंग लेडी कही जाने वाली नीना गुप्ता की

नब्बे की दशक की फेमस एक्ट्रेस और सिनेमा जगत की दबंग लेडी कही जाने वाली नीना गुप्ता की ज़िन्दगी काफी संघर्षो से भरी हुई थी। एक्ट्रेस की प्रोफ़ेशनल लाइफ जितनी कठिन नहीं थी उससे कही ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ थी। दरअसल शायद अधिकांस लोग तो इस बात को जानते ही होंगे की नीना गुप्ता सिंगल मदर हैं। और वो बिना शादी के मां बनी थीं। जिसके कारन नीना को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता हैं। जिसको लेकर अब नीना ने खुद अपने दर्द बयां किए हैं। 
1667904463 314201256 1630574810694313 368072466974389224 n
दरअसल 1989 में उन्होंने लोगों की परवाह किए बिना अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया था। नीना गुप्ता को वेस्टइंजीज के खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था। दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं। बिना शादी के ही नीना ने बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया और समाज के सवालों का अकेले सामना भी किया। नीना और विवियन रिचर्ड्स कभी साथ नहीं रहे। एक्ट्रेस ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की। 
Masaba Gupta shares a lovely wish on her mother Neena Gupta's birthday
वही इन मुश्किल दिनों के बारे में नीना ने खुद बात की हैं। जहां एक मीडिया ग्रुप को दिए गए इंटरव्यू में नीना ने बताया की-‘मैंने कभी यह बैठकर प्लान नहीं बनाया था कि एक ऐसे इंसान से प्यार करूंगी, जिसके साथ मैं कभी रह नहीं सकती। या फिर ऐसे शख्स के साथ बच्चा करूंगी। मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि मैं इतनी बहादुरी का कोई भी काम करूंगी। भगवान ने जो भी मुझे दिया, मैंने उन हालातों को सामना किया’।
Neena Gupta says she was attached to Vivian Richards and hence said no to  marriage proposals | Filmfare.com
इसके आगे नीना गुप्ता ने कहा, ‘मैंने कभी भी हार नहीं मानी। मैं अपने फैसले पर हमेशा खड़ी रही। उन दिनों में मैंने किसी से इमोशनली या फिर फाइनेंशियली मदद करने के लिए भी नहीं कहा। मैंने बस हर चीज का सामना किया और उन दिनों को भी एंजॉय किया। इसके अलावा मैं कर भी क्या सकती थी? मैं रो सकती थी या फिर किसी से शादी करने की सिफारिश करती। मैं रो-रोकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुकी होती। लेकिन मैंने चीजों को स्वीकार किया और जो भगवान दिया उसके साथ आगे बढ़ी।
A lookback at the love story of Neena Gupta and Sir Vivian Richards
वही अब ये कहना भी गलत नहीं होगा की नीना इस इंडस्ट्री की ऐसी चमकती हुई सितारा हैं। जिसकी रौशनी कोई भी नहीं छीन सकता हैं। आज भी नीना की फिल्मों में उनकी एक्टिंग की दर्शक उसी तरह सराहना करते हैं,जैसे की पहले के समय में किया करते थे। 
1667904433 313391311 6982452388472784 2089735080997862346 n
वही नीना ने हाल ही में फिल्म गुडबाय में अपने रोल और अपने किरदार से सभी को इम्प्रेस कर दिया था। साथ अब नीना जल्द ही फिल्म उच्चाई में भी नजर आने वाली हैं। जिसमे नीना के साथ अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकार स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।