नीना गुप्ता का खुलासा - बचपन में डॉक्टर और टेलर ने की थी छेड़छाड़, इस वजह से नहीं बताया था मां को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीना गुप्ता का खुलासा – बचपन में डॉक्टर और टेलर ने की थी छेड़छाड़, इस वजह से नहीं बताया था मां को

नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी ‘सच कहूं तो’ में बचपन की कुछ बुरी यादें शेयर की हैं और

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। अपनी इस किताब के जरिए वह फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारे खुलासे भी कर चुकी हैं। नीना गुप्ता ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में बचपन में हुई उनके साथ दिल दहला देने वाली घटना के बारे में भी बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि बचपन में उनके साथ एक डॉक्टर और दर्जी ने छेडछाड़ की थी। लेकिन उन्होंने डर के मारे मां को नहीं बताया।
1634544706 12117
नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया है कि बचपन में उनका एक बार डॉक्टर और एक बार एक टेलर ने शोषण किया था और यह बात उन्होंने मां को इस डर से नहीं बताई कि कहीं उसका ब्लेम उन पर ही न आ जाए।
1634544769 12neena1
नीना गुप्ता ने अपनी इन दोनों घटना के बारे में जिक्र करते हुए लिखा कि एक डॉक्टर ने उनसे उस समय छेड़छाड़ की थी जब वह एक ऑप्टिशियन के पास गई थी, जहां उनके भाई को बाहर प्रतीक्षा कक्ष में बैठने के लिए कहा गया था। नीना गुप्ता ने किताब में लिखा, ‘डॉक्टर ने मेरी आंख का टेस्ट करना शुरू किया और कुछ देर बाद डॉक्टर मेरी आंख से जुड़ी अन्य चीजों का टेस्ट करने के बहाने नीचे अन्य जगहों का टेस्ट करने लगे। जब यह सब हो रहा था तो मैं बहुत डर गई थी। मैं घर के एक कोने में बैठ गई और रोने लगी जब कोई नहीं देख रहा था, लेकिन मैंने अपनी मां को इस बारे में बताने की हिम्मत नहीं की क्योंकि मैं इतना डर गई थी कि वह कहेगी कि यह मेरी गलती थी। मेरे साथ ऐसा कई बार डॉक्टर ने किया था।’
1634544804 74450696
नीना गुप्ता के साथ दूसरा हादसा तब हुआ जब वह टेलर के पास अपना नाप देने गई थीं। उस घटना का जिक्र करते हुए नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा है कि नाप लेते वक्त टेलर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। वह नाप लेने के बहाने इधर-उधर छू रहा था, जिससे उन्हें काफी असहज महसूस हो रहा था। नीना गुप्ता के मुताबिक, इस घटना के बाद भी उन्हें मजबूरी में कई बार टेलर के पास जाना पड़ा था। नीना गुप्ता ने इस बारे में किताब में आगे लिखा है, ‘मेरे पास कोई और चारा ही नहीं था। ऐसा लगा जैसे कोई और ऑप्शन ही नहीं है। अगर मां को बताती कि मैं टेलर और डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहती तो वह मुझसे वजह पूछतीं और फिर मुझे बताना पड़ता।’
1634544796 dca0dae101602707aab74cb631f0fc4a
नीना गुप्ता ने अपनी इस किताब में लिखा है कि उन्हें बाद में पता चला कि बहुत सी लड़कियों ने ऐसी चीजें झेलीं, लेकिन कोई भी अपने मां-बाप को बताने की हिम्मत नहीं कर पाई। अपनी इस किताब में नीना गुप्ता ने सिंगल मदर से लेकर बेटी मसाबा गुप्ता और क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में भी खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।