Neena Gupta को हुई Priyanka, Alia और Deepika से जलन? कहा रेड कारपेट पर वॉक करते देखती हूं तो... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neena Gupta को हुई Priyanka, Alia और Deepika से जलन? कहा रेड कारपेट पर वॉक करते देखती हूं तो…

प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट मेट गाला में शामिल होने के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके

प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट मेट गाला में शामिल होने के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में बतौर जज नजर आई थी। इसी बीच अब इन तीनो को लेकर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। नीना गुप्ता का कहना है कि उन्हें इन तीनों को देखकर जलन महसूस हो रही है।
1683371283 untitled project (4)
नीना गुप्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को इंटरनेशनल प्रोग्राम्स में इन्वाइट किए जाने पर अपनी बात रखी है। उन्होंने ये भी कहा कि यंग जनरेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को जिस तरह का ग्लोबल एक्सपोजर मिल रहा है, काश हमें भी अपने जमाने में मिला होता।’
1683370888 neena gupta thumbnail
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें जलन होती है, जब वो इन एक्ट्रेस को ऐसे कार्यक्रमों में देखती हैं। नीना गुप्ता ने इंटरव्यू में कहा, “काश हमें भी इसी तरह का एक्सपोजर मिलता। मैं इसे हर मिनट के साथ सोचती हूं। मैं उनको देखकर जलन महसूस करती हूं, अगर मैं उनके जैसी जवान एक्ट्रेस होती, तो मैं बहुत कुछ अचिव कर पाती।”
1683370590 d1hgc65uyaa2f0w
“मैं ये भी जानती हूं कि आपको सब कुछ नहीं मिलता। मुझे जो कुछ भी मिला है, मैं उसके लिए आभारी हूं लेकिन जब मैं उन्हें लंबे-लंबे गाउन पहने हुए रेड कारपेट पर वॉक करते देखती हूं तो मुझे जलन होती है।”
1683370573 4
नीना गुप्ता ने आगे कहा कि अगर उन्हें कभी किसी इंटरनेशनल कार्यक्रम में इन्वाइट किया गया तो वो अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की डिजाइन की गई ड्रेस पहनकर वॉक करेंगी। वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो, नीना गुप्ता को हाल ही में ‘मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली की शूटिंग पूरी की है। इसके बाद वो ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।