नीना गुप्ता को अपने लेटेस्ट फिल्म के लिए मिली इतनी फीस,एक्ट्रेस को खुद नहीं हो रहा यकीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीना गुप्ता को अपने लेटेस्ट फिल्म के लिए मिली इतनी फीस,एक्ट्रेस को खुद नहीं हो रहा यकीन

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज भी लाखों लोगों के दिलों पर

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं।  एक्ट्रेस की एक्टिंग पर आज भी उनके फैंस वैसे ही फ़िदा हुए रहते हैं जैसे की नीना अपने दिनों में लोगों को दीवाना बनाया करती थी। वही इस उम्र में भी नीना गुप्ता परदे पर जिस तरीके से अपने किरादर को बखूबी निभाती हैं वह वाकई काबिले-ए-तारीफ़ हैं।  वही हाल में नीना गुप्ता की रिलीज़ हुई पंचायत के सीजन 2 से एक्ट्रेस की एक्टिंग देख खूब तारीफ हो रही है। वही सिर्फ तारीफ नहीं बल्कि अब तो एक्ट्रेस की फीस भी मेकर्स ने खुद ही बढ़ा दी हैं।  जिसे सुन खुद एक्ट्रेस को भी यकीन करना मुश्किल हो रहा हैं।  
1654768328 275291959 553290179127545 7286822509928442045 n (1) 
नीना गुप्ता की फीस हुई डबल 
दरअसल हाल में एक्ट्रेस ने पंचायत सीरीज से खूब सुर्खियां बटोरी है। जिसके बाद अपनी जानदार एक्टिंग की वजह से ही नीना के पास आज काम की भरमार है और हाल ही में उन्हें उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट के लिए अच्छी-खासी रकम भी दी गई हैं, जिसे जानकर नीना के होश ही उड़ गए और वो अपनी मैनेजर को डांटने भी लगीं कि उसने इतने पैसे की डिमांड क्यों की?
1654768702 neena gupta twitter
नीना गुप्ता ने खुद साझा की फीस बढ़ाने की बात 
वही नीना गुप्ता ने एक मीडिया ग्रुप से बातचीत के दौरान नीना से जब उनकी फीस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छी फीस का ऑफर मिला है। मैंने जब अपने मैनेजर से पूछा कि मुझे कितने पैसे मिल रहे हैं, तो मुझे जो बताया गया, उस पर मेरा रिएक्शन था- ‘नहीं यार, यह तो बहुत ज्यादा है… इतने क्यों मांगे… मैं बहुत खुश हूं.’
1654768728 screenshot 6
इस फिल्म से मिली पहचान 
1654768739 screenshot 8
वही बॉलीवुड में इस समय कई नए चेहरे नए कॉमर्स की एंट्री के बाद खुस को परदे पर टिकाए रखना और अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस करना ये वाकई बहुत मुश्किल का काम हैं।  लेकिन नीना गुप्ता ने इसे सच कर दिखाया हैं।उन्होंने ये पता दिया की एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती।  और एक कलाकार कभी मरता नहीं हैं।  फिल्म ‘बधाई हो’ में नीना गुप्ता की एक्टिंग तो सभी ने देखी ही होगी।फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नीना गुप्ता ने अपनी एक्टिंग से सबके छक्के छुड़ा दिए थे।  और इसी फिल्म के बाद से एक्ट्रेस की किस्मत चमकी और अब उनकी झोली में फिल्मों का पिटारा पड़ा हुआ हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘गुडबॉय’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो पहली बार अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आएंगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।