Neelam Upadhyaya: कौन हैं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neelam Upadhyaya: कौन हैं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय?

470137577184776615790426551257272454778186881n

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ शादी करने जा रहे हैं, उनकी शादी नीलम उपाध्याय से होने जा रही है

467551387184728493390426554650147465594107673n

नीलम उपाध्याय को कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में देखा गया है, पहली बार उन्हें अटेंशन तब मिली थी जब उन्होंने एमटीवी के स्टाइल चेक किया था, 2012 में नीलम ने मिस्टर 7 के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था

46988423818476813992042655223200633020938591n

इसके अलावा नीलम Action 3D, Unnodu Oru Naal, and Om Shanthi Om, में काम कर चुकी हैं, हाल के दिनों में फिलहाल उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना रखी है

470149352184774308940426556470614819425368458n

जानकारी के मुताबिक, नीलम और सिद्धार्थ की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी, नीलम के परिवार को कुछ मेंबर ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं

470180277184774733560426553801856007883913277n 1

हार्पर बाजार यूके के साथ इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था- ‘हम इसे भारत लेकर गए ये काफी कूल था, क्योंकि मेरा भाई अपने मंगेतर से ऐप पर मिला था. पहली बार मैंने कुछ किया जिसके लिए वो खुश था. वो काफी अच्छे हैं’

47018142618477663238042655601606810987391099n 1

सिद्धार्थ और नीलम को डेटिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया गया था, दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटोज भी पोस्ट करने शुरू कर दिए थे, और उसी के साथ उनका रिश्ता भी ऑफिशियल हो गया था

470175659184776615220426558578694851588274474n

अगस्त 2024 में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने सगाई कर ली थी, उस दौरान पिंक लहंगा में नीलम काफी सुंदर लग रही थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।