ड्रग्स केस में एक फिर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती बुरी तरह फंसते नज़र आ रहे है। आपको बता दे, ये दोनों पहले भी ड्रग्स मामले में जेल की हवा खा चुके है। वही एक बार फिर इनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल, अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और बाकियो के खिलाफ आरोप दाखिल कर दिए हैं।
जिसको लेकर अगली सुनवाई 12 जुलाई 2022 को होगी। हालांकि कोर्ट ने अभी तक रिया पर आरोप तय नहीं किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कहा कि उनकी ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ उन आरोपों को बरकरार रखा, जिनका उल्लेख अदालत के सामने दायर आरोप पत्र में किया गया था।
अदालत से रिया और शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ नारकोटिक पदार्थों के सेवन और सुशांत सिंह राजपूत के लिए ऐसे पदार्थों की खरीद और भुगतान के आरोप तय करने का आग्रह किया है। स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका, क्योंकि कुछ आरोपियों ने डिस्चार्ज के लिए एप्लीकेशन दी हैं। उन्होंने बताया कि अदालत ने कहा है कि आरोपमुक्त करने की याचिकाओं पर फैसला होने के बाद ही आरोप तय किए जाएंगे।
बता दें कि रिया और शोविक समेत सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश हुए। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। लगभग एक महीने बाद, उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी गई थी।
रिया के अलावा, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और कई लोगों को भी कथित तौर पर ड्रग्स लेने के मामले में आरोपी के रूप में पेश किया गया है। इनमें से ज्यादातर जमानत पर बाहर हैं।