सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस मे रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक के खिलाफ NCB का एक्शन, दाखिल किए आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस मे रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक के खिलाफ NCB का एक्शन, दाखिल किए आरोप

ड्रग्स केस में एक फिर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती बुरी तरह फंसते नज़र आ रहे

ड्रग्स केस में एक फिर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती बुरी तरह फंसते नज़र आ रहे है। आपको बता दे, ये दोनों पहले भी ड्रग्स मामले में जेल की हवा खा चुके है। वही एक बार फिर इनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल, अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और बाकियो के खिलाफ आरोप दाखिल कर दिए हैं। 
1655960087 rhea chakraborty e1596023136228
जिसको लेकर अगली सुनवाई 12 जुलाई 2022 को होगी। हालांकि कोर्ट ने अभी तक रिया पर आरोप तय नहीं किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कहा कि उनकी ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ उन आरोपों को बरकरार रखा, जिनका उल्लेख अदालत के सामने दायर आरोप पत्र में किया गया था। 
1655960068 10rhea chakraborty3
अदालत से रिया और शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ नारकोटिक पदार्थों के सेवन और सुशांत सिंह राजपूत के लिए ऐसे पदार्थों की खरीद और भुगतान के आरोप तय करने का आग्रह किया है। स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका, क्योंकि कुछ आरोपियों ने डिस्चार्ज के लिए एप्लीकेशन दी हैं। उन्होंने बताया कि अदालत ने कहा है कि आरोपमुक्त करने की याचिकाओं पर फैसला होने के बाद ही आरोप तय किए जाएंगे। 
1655960113 rhea chakraborty and showik chakraborty
बता दें कि रिया और शोविक समेत सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश हुए। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। लगभग एक महीने बाद, उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी गई थी। 
1655960128 923372 rhea chakraborty showik arrested congratulations india indrajit
रिया के अलावा, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और कई लोगों को भी कथित तौर पर ड्रग्स लेने के मामले में आरोपी के रूप में पेश किया गया है। इनमें से ज्यादातर जमानत पर बाहर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।