NCB ने ड्रग्स मामले मे लगाए रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप, एक्ट्रेस की बड़ी साज़िश का किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NCB ने ड्रग्स मामले मे लगाए रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप, एक्ट्रेस की बड़ी साज़िश का किया खुलासा

अब एक बार फिर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुश्किलों मे फस सकती है। दरअसल, NCB ने दिवंगत एक्टर सुशांत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मानो रिया का बुरा समय शुरू हो गया है। एक्ट्रेस की बदनामी तो हुई ही है, साथ ही उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। जिसका असर उनके करियर पर भी साफ़- साफ़ दिखाई दिया। वही अब एक बार फिर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुश्किलों मे फस सकती है। दरअसल, NCB ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा किया है। 
1657698001 rhea chakraborty e1596023136228
NCB ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती समेत बाकी आरोपियों से कई बार गांजा लिया था। NCB का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने यही गांजा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी दिया। बता दे, NCB ने कोर्ट में 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने ड्राफ्ट चार्जेज फाइल किए थे। जिसकी सुनवाई मंगलवार को हुई। 
1657698014 rhea chakraborty ultra hot pics 1492151476130
NCB के मुताबिक सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच मिलकर साजिश रची थी, ताकि वो बॉलीवुड और बाकी हाई सोसायटी में नशीले पदार्थों का डिस्ट्रिब्यूशन कर सकें और उन्हें खरीद-बेच सकें। आरोपों के मुताबिक इन सभी आरोपियों ने मुंबई में नशीले पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा देने के लिए पैसे का लेनदेन भी किया। 
1657698026 2020 7$largeimg 1491655535
NCB ने अपनी रिपोर्ट में जिन नशीले पदार्थों की बात कही है उनमें गाजा, चरस, कोकीन और कई तरह के पदार्थ शामिल है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देश की 3 सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इस मामले की छानबीन में लगी थीं। NCB ने इस मामले में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया था। हालांकि सिर्फ 1 महीने के बाद रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई थी।
1657698040 rhea chakraborty and showik chakraborty
ड्राफ्ट चार्जेज के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती लगातार ड्रग पैडलर्स के संपर्क में थे और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर उन्होंने कई बार डिलीवरी ली थी। ये डिलीवरीज सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाई जाती थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।