ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत को एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत को एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किले एक बार बढ़ गई है। अब ड्रग्स मामले में रिया की जमानत

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किले एक बार बढ़ गई है। अब ड्रग्स मामले में रिया की जमानत को एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। आपको बता दे, रिया को पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी ने पिछले साल रिया को गिरफ़्तार किया था। लगभग एक महीने तक जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी और तभी से वो जमानत पर रिहा चल रही हैं। 
1615884002 98944775 712075142930434 8756478380343975723 n
अब एनसीबी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसके चलते रिया को ज़मानत दी गई थी। अब इस याचिका पर सुनवाई 18 मार्च को होनी है। इससे पहले 5 मार्च को एनसीबी ने एनडीपीएस की विशेष अदालत में ड्रग्स केस में चार्जशीट दाख़िल की थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 
1615884014 103083410 3170861436313896 7562881487597112087 n
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी ने अब रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया के जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इससे आने वाले समय में रिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 
1615884033 95883668 185357039192671 2837907205755302134 n
पहले ही इस केस के चलते रिया के फिल्मी करियर पर गहरा असर पड़ा है। फिल्म ‘चेहरे’ के पोस्टर से रिया को हटा दिया गया। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की इस फिल्म में रिया ने भी शूटिंग की है। अब एनसीबी के इस कदम पर सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है ये तो बाद में ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।