एक्टर Nawazuddin की बेटी ने रखा पहला रोजा तो मां Aaliya को याद आ गए भोलेनाथ, बोलीं- मैं ब्राह्मण हूं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर Nawazuddin की बेटी ने रखा पहला रोजा तो मां Aaliya को याद आ गए भोलेनाथ, बोलीं- मैं ब्राह्मण हूं…

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ ने उन पर घर से बाहर निकालने से लेकर रेप तक के

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी वक्त से खबरों में बने हुए हैं। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। नवाज की वाइफ आलिया सिद्दीकी ने उन पर घर से बाहर निकालने और रेप तक के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच अब नवाज की वाइफ आलिया सिद्दीकी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने और अपनी बेटी के अलग-अलग धर्म को फॉलो करने का जिक्र किया है।
1680076515 barandbench 2f2020 10 2f81e761fe 6a38 479c a4b1 7ad3bbec87fa 2fnawazuddin siddiqui 1
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया से साल 2009 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी है जिनका नाम शौरा और यानि हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया की बड़ी बेटी शौरा ने हाल ही में अपना पहला रोजा रखा। शौरा के पहले रोजा रखने पर उनकी मां आलिया ने इंस्टग्राम पर अपनी बेटी के लिए एक खास पोस्ट डाला। आलिया सिद्दीकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे साझा करते हुए उन्होंने धर्म को लेकर एक खास नोट भी लिखा। 
1680076747 2023 1$largeimg 838396244
अपनी फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, “मेरी बेटी शोरा ने रोजा रखा है और इस्लाम को फॉलो करती है। शोरा ने इस धर्म को स्वीकार कर लिया है और मैं इसका सम्मान करती हूं और मैं अपने पूरे जीवन में हमेशा इसका सम्मान और समर्थन करती रहूंगी।हालाँकि, मैं एक ब्राह्मण लड़की हूँ जो अपने परमात्मा में विश्वास करती है। 
1680076597 338192363 938298260550559 4217300165005964603 n
उन्होंने आगे कहा, “मैं भोलेनाथ भक्त हूं और हमेशा भोलेनाथ भक्त रहूंगी। मेरे नाम की बात करें तो मैंने शादी के बाद अपना नाम अंजना किशोर पांडे से बदलकर आलिया सिद्दीकी रख लिया था। लेकिन मैंने हमेशा अपने परमात्मा भोलेनाथ की पूजा की और मुझे उन पर विश्वास है। मैं संप्रदायवाद में विश्वास नहीं करती। प्रत्येक व्यक्ति को कोई भी धर्म चुनने का अधिकार है।”

आलिया ने आगे लिखा, “जहाँ तक मेरा नाम ‘मिसेज आलिया सिद्दीकी’ सवाल है, तो ये सिर्फ कुछ दिनों के लिए है और एक बार जब मेरा कानूनी रूप से तलाक हो जाएगा, तो मैं मूल और पिछली पहचान पर वापस आ जाऊंगी और मैं स्थायी रूप से और आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर श्रीमती आलिया से मिस अंजना किशोर पांडे कर लूंगी। मुझे आशा है कि हर कोई इसका सम्मान करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।