नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शुरु की अपने हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी, इस अमेरिकन फिल्म में मिला लीड रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शुरु की अपने हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी, इस अमेरिकन फिल्म में मिला लीड रोल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरिकन इंडी फिल्म ‘लक्ष्मण लोपेज’ में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस क्रिसमस थीम वाली

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में की जाती हैं। जिन्होंने
अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत
में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। एक्ट्रर किसी भी फिल्म में अपने फैंस को
निराश नहीं करते हैं।

1652870978 242385065 386509596417317 1506850061003840946 n

इसी बीच नवाजुद्दीन के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बॉलीवुड
में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने के बाद एक्टर अब हॉलीवुड में अपने अभिनय का
जलवा बिखरने के लिए तैयार है। जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी हॉलीवुड डेब्यू
करने वाले हैं।

1652870990 260779578 452375039580580 6767346613241984936 n

बता दे कि नवाजुद्दीन
अमेरिकन इंडी फिल्म
लक्ष्मण
लोपेज
में लीड रोल प्ले करते नजर करने वाले हैं। इस क्रिसमस थीम वाली फिल्म का निर्देशन रॉबर्टो गिरौल्ट कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल के एंड तक अमेरिका
में रिलीज हो सकती है।ललित भटनागर, जिन्होंने हॉरर फिल्म लिटिल डार्लिंग का लेखन और सह-निर्माण किया है, इस फिल्म को नियंत्रित करेंगे। 

हाल ही में नवाजुद्दीन
से अचानक
इस प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट करने के लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह एक ऐसा वेलकम
चैलेंज था जिसकी मैं हमेशा ही फिराक में रहता हूं। खास तौर पर ये नाम लक्ष्मण
लोपेज मुझे पसंद आया। इसने अचानक से मुझमें जिज्ञासा पैदा की।

1652871267 260583548 273094738167275 702348173974006252 n

वही डायरेक्टर रॉबर्टो ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस फिल्म के
लिए साइन करने के बारे में बताते हुए कहा,
सबसे पहले जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं परफेक्ट लक्ष्मण
लोपेज की तलाश में जुट गया। जिसके बाद
मेरा दिमाग सीधा मुझे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की
तरफ ले गया। मैंने उनके कुछ काम देखे हैं और मैं जानता हूं कि ये किरदार उनके अंदर
की बिलकुल ही अनछुए पहलू को सामने लेकर आएगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ-स्टारर हीरोपंती
2 में विलेन के किरदार में देखा गया था। तो वहीं उनकी कई बॉलीवुड फिल्में पाइपलाइन
में हैं जिनमें टीकू वेड्स शेरू
,
बोले चूड़ियां, जोगिरा सारा रा रा जैसी फिल्में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।