नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म को सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए की घोषणा, फैंस ने दी बधाइयां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म को सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए की घोषणा, फैंस ने दी बधाइयां

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दें नवाजुद्दीन की एक फिल्म

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। बता दें नवाजुद्दीन ने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से देश और दुनिया में खास पहचान बना ली है। नवाजुद्दीन की एक्टिंग की वजह से उनकी हर फिल्म बेहद खास होती है। और उनके फैंस उनकी एक्टिंग की काफी तारीफें करते रहते हैं। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
1652687783 241674064 1732054106995461 4116134339501775894 n
आपको बता दें नवाजुद्दीन की एक फिल्म ‘सिडनी फिल्म फेस्टिवल’ में पहुंच गई है। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अमेरिकी- बांग्लादेशी फिल्म ‘नो लैंड्स मैन’ को सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। इस बात की जानकारी खुद नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दी है। इस फोटो में नवाजुद्दीन के साथ उनकी लीड एक्ट्रेस मेगन मिशन भी नज़र आ रहीं है। इस फोटो को शेयर करने के साथ नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा, “ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इस बार ‘नो लैंड्स मैन’ को सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है”।
1652687899 242559958 2933551030193728 1754789033826106154 n
आपको बता दें कि इस खबर को जानकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहें हैं। इस पोस्ट पर लाइक करने के साथ कॉमेंट सेक्शन में नवाजुद्दीन को खूब सारी बधाइयां दे रहें हैं। फैंस के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।
1652687842 262908343 909496619708551 5619606413069885071 n
इस फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म ‘नो लैंड्स मैन’ को मुस्तोफा सरवर फारूकी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है। और बताया गया कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में की गई है। कहानी के बारे में बात करें तो ये फिल्म एशिया के एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी अमेरिका में ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की से मुलाकात होती है। बता दें, इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा सेक्शन में किया गया था।

इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी दिखाई देने वाले हैं। और ये नौवीं बार ऐसा होगा कि नवाजुद्दीन कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘नुरानी चेहरा’ और ‘अद्भूत’ जैसी कईं फिल्में लाइन से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।