अपनी आने वाली फिल्म में रैप करते नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुछ ऐसा होगा गाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी आने वाली फिल्म में रैप करते नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुछ ऐसा होगा गाना

नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन आने वाले

नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन आने वाले वक्त में बोले चूड़ियां में काम करते नजर आएंगे। इन दिनों नवाज़ एक और खबर को लेकर चर्चा में है। 
1563093831 nawazuddin siddiqui 1
शमस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई से राजस्थान के झुंझुनू में शुरू कर दी जाएगी। नवाजुद्दीन इस फिल्म में एक गाने के लिए रैप करते नजर आएंगे। गाने का टाइटल होगा स्वैगी चूड़ियां । गाने को लिखेंगे कुमार और इसे कंपोज करेंगे इंदर और सनी बावरा। 
1563093842 nawazuddin siddiqui
फिल्म के निर्देशक ने बताया कि फिल्म की कहानी एक चूड़ी बेचने वाले के बारे में है जो बाद में खुद की चूड़ियां बनाने की फैक्ट्री खड़ी कर लेता है और अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इस गाने का इस्तेमाल करता है।
1563093849 nawazuddin siddiqui 6
फिल्म निर्देशक ने आगे कहा , ” जब मैंने उन्हें इस बारे में बताया तो वह असहज असहज लगे, लेकिन कंपोजर कुमार के साथ कुछ देर की प्रैक्टिस के बाद वह इसके अभ्यस्त हो गए और अब इस रैप सॉन्ग की रिकॉर्डिंग को लेकर वह काफी उत्सुक हैं। 
1563093855 nawauddin siddiqui and mouni roy
रैप सॉन्ग को थोड़ा रस्टिक फ्लेवर दिया गया है और इसे राजस्थान में शूट किया जाएगा। बोले चूड़ियां कोई प्रमोशनल ट्रैक नहीं होगा बल्कि यह कहानी को आगे लेकर जाएगा। 
1563093863 nawazuddin siddiqui 4
निर्देशक शमस ने बताया, ‘‘बहुत से कलाकार अब अपनी फिल्मों में गाने लगे हैं और माना ये जा रहा है कि फिल्म का गाना नवाज भाई के किरदार को ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है। हमें लगता है कि बेहतर होगा कि यदि वो ये गाना गाएं क्योंकि यह उनकी आवाज पर बिलकुल फिट बैठेगा।
1563093870 nawazuddin siddiqui 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।