ऋषभ शेट्टी से इस बात पर जलते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म 'कंतारा' की सक्सेस पर एक्टर ने कही बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ शेट्टी से इस बात पर जलते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म ‘कंतारा’ की सक्सेस पर एक्टर ने कही बड़ी बात

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसा कलाकार है जिन्होंने अपने हर एक रोल से लोगों की खूब तारीफें पाई। हाल

कन्नड़ स्टार ऋषभ
शेट्टी
बीते कई दिनों से अपनी फिल्म कंताराको लेकर काफी
सुर्खियां में बने हुए है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो तहलका मचाया वो इतनी आसानी
से भुलाया नहीं जा सकता है। आलम ये है कि इस फिल्म की तारीफ हर कोई कर रहा है और
अब लिस्ट में बॉलीवुड के अनुभवी एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल हो गया
है। उन्होंने इस फिल्म की तारीफ करने के साथ ही ऋषभ शेट्टी को लेकर एक बड़ी बात
बोल दी ।

Nawazuddin Siddiqui says heroes last till their bodies do but actors act  for their entire lives | Hindi Movie News - Times of India

नवाजुद्दीन
सिद्दीकी एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने हर एक रोल से लोगों की खूब तारीफें पाई।
पर्दे पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपना रोल इतना बखूबी निभाते है जिसके देखने के बाद
हर कोई तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाता है। हाल ही में एक कार्यक्रम में नवाजुद्दीन
सिद्दीकी ऋषभ शेट्टी से मिले जहां उनकी तारीफ करते हुए उन्होंने  कहा कि उन्हें उनसे जेलेसी
होती है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
ने कहा
, ‘पूरे देश ने ऋषभ को देखा और वह सभी स्तब्ध है। उन्होंने
इसका या किसी भी चीज का प्रचार नहीं किया
, वह चुपचाप चले गए और सभी
को प्रभावित कर दिया। अगर कोई अच्छा काम करता है
, तो जेलेसी की भावना के
साथ ही कम्पटीशन करने की ललक भी होती है।
इसके बाद जब उनसे
पूछा गया कि क्या उन्हें ऋषभ से जेलेसी होती है तो उन्होंने इस बात को स्वीकार
किया।

Nawazuddin Siddiqui recalls running on Cannes red carpet thrice on the same  day | Interview - India Today

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
ने कहा,
बिल्कुल जेलस, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वह इतना अच्छा काम कर रहे है। यह उस नेगिटिव तरह की ईर्ष्या नहीं है, बल्कि यह आपको अपने ऊपर खड़ा कर देती है, ताकी आप और कड़ी मेहनत कर
सकें।
इसके बाद ऋषभ शेट्टी ने भी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ की।

Rishab Shetty replaced in Bachelor Party as he is busy with Kantara 2:  Diganth - Hindustan Times

ऋषभ शेट्टीव ने
कहा
, ‘मैंने नवाज भाई की कई फिल्में देखी हैं और कड़ी मेहनत भरी
उनकी यात्रा देखी है। वह हमारे जैसे हैं
, हम आम लोग हैं जिनका कोई
बैकग्राउंड नहीं है लेकिन हम इसमें आना चाहते हैं। वह मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं
, वह थिएटर से आए हैं और उन्होंने कई सारी छोटी रोल भी किए हैं। यहां तक की हमने
बड़ा ब्रेक मिलने से पहले कन्नड़ सिनेमा में कई सारे छोटे रोल किए हैं
, वह मेरे सीनियर हैं, हमारी जर्नी सेम है

Nawazuddin Siddiqui 'Stayed' With Transgender People for Haddi, Says 'I Was  in an Environment...'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।
इस फिल्म में वो एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे है। फिल्म में एक्टर का लुक लोगों
को काफी पसंद आ रहा है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।