नवाजुद्दीन ने कहा, "हमेशा लोकप्रिय श्रेणी की फिल्मों का चयन नहीं कर पाता" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाजुद्दीन ने कहा, “हमेशा लोकप्रिय श्रेणी की फिल्मों का चयन नहीं कर पाता”

NULL

व्यावसायिक एवं स्वतंत्र सिनेमा के बीच ताल-मेल बैठाने की कोशिश कर रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह अब भी मसाला फिल्में करने में थोड़ा संकोच करते हैं क्योंकि वे अकसर उन्हें अपने अभिनय की कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान नहीं कर पाती।

6 91

बदलापुर, बजरंगी भाईजान और रईस जैसी कई कमर्शियल हिट फिल्में दे चुके 43 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि उनकी छोटे बजट की फिल्में ही हैं जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर अपने विभन्न रूपों को बाहर लाने के लिए उत्साहित करती हैं।

2 232

नवाजुद्दीन ने कहा, ”मैं हमेशा विशेष प्रवृथि की फिल्मों का चयन नहीं कर पाता। मांझी और रमन राघव 2.0 जैसी मेरी सभी एकल फिल्में अलग तरह की थीं। वे सामान्य बॉलीवुड फिल्में नहीं थीं, जो अधिकतर दर्शकों की पसंद होती हैं।” उन्होंने कहा, ”मैं जिस तरह की फिल्में करता हूं उन्हें समझना भले ही मुश्किल हो लेकिन उनमें अपने अभिनय को प्रदर्शित करने का अवसर अधिक मिलता है, जिसका मैं सबसे अधिक लुत्फ उठाता हूं।”

3 212

नवाज की हाल में रिलीज हुई फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार किया था। अभिनेता ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी क्योंकि उसमें वयस्क था। बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की बात हो या नस्लवाद की।

4 186

हमेशा अपने दिल की बात खुलकर कहने वाले नवाज ने कई बार यह साबित किया है कि वह एक साहसी कलाकार हैं। उन्होंने कहा, ”चाहे हालात कितने ही मुश्किल क्यों न हों, आपको हमेशा अपने मन की बात करनी चाहिए और कभी अपने विचारों को व्यक्त करने से डरना नहीं चाहिए। और मुझे लगता है कि मैंने यह मुकाम हासिल किया है, जहां कुछ गलत लगने पर मैं अपने विचार व्यक्त कर सकूं।”

5 160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।