Navya Naveli ने मामी Aishwarya Rai को किया इग्नोर, गुस्साए फैंस सुना रहे हैं खरीखोटी Navya Naveli Ignores Her Aunt Aishwarya Rai, Angry Fans Are Telling Her Off
Girl in a jacket

Navya Naveli ने मामी Aishwarya Rai को किया इग्नोर, गुस्साए फैंस सुना रहे हैं खरीखोटी

अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन वो हमेशा चर्चा में रहती हैं। नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर नव्या नवेली की फ्रेंड लिस्ट में कई सेलेब्स के नाम हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया, जो उनकी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। ट्रोल्स को जैसे ही मौका मिला, उन्होंने नव्या की आलोचना शुरू कर दी।

  • ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में ऐश्वर्या-आलिया ने दिखाया जलवा
  • ट्रोलर्स नव्या को सुना रहे हैं खरीखोटी

aishwaryrai bachchan 1727323668 3465364551958928225 55237009725

पिछले काफी समय से कई खास मौकों पर देखा गया है कि बच्चन परिवार ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ को सपोर्ट नहीं करता और न ही कोई सम्मान मिलने पर उन्हें विश करता है। अब हाल ही में नव्या के एक कमेंट ने इस मामले को और हवा दे दी है। वहीं पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरें भी आ रही थी।

नव्या ने आलिया की पोस्ट पर किया कमेंट

दरअसल, पेरिस फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ने रैंप पर अपना जलवा दिखाया। आलिया ने जहां मेटेलिक कोर्सेट पहना था, वहीं ऐश्वर्या बलून हैम ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। आलिया ने इवेंट से कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं, जिस पर श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने रिएक्शन दिया है। नव्या का इस तरह आलिया को सपोर्ट करना और अपनी मौसी ऐश्वर्या को नजरअंदाज करना फैंस को पसंद नहीं आया। इन लोगों ने उनकी जमकर आलोचना शुरू कर दी।

Navya Comments on Alia’s #WorthIt post. Rift in family is so evident now.
byu/Senior-Explorer11 inBollyBlindsNGossip

ट्रोलर्स नव्या को सुना रहे हैं खरीखोटी

एक यूजर ने लिखा- ‘ऐश्वर्या क्वीन थी है और वो ही रहेगी।’ एक अन्य ने लिखा- ‘चाची की सपोर्ट हो गया हो तो थोड़ी मामी को भी चेयरअप कर दो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या राय की तारीफ इनसे नहीं होगी, क्योंकि नानी-मम्मी ने मना किया होगा। एक अन्य ने लिखा- ‘थोड़ा सपोर्ट अपनी मामी को भी कर लो बहन।’

myntrabeauty 1727327882 3465399908716870321 47909746162

‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में ऐश्वर्या-आलिया ने दिखाया जलवा

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ने ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में रैंप वॉक किया। ऐश्वर्या का एक बार फिर ग्रेसफुल अवतार देखने को मिला, वहीं आलिया हमेशा की तरह क्यूट दिखीं। ऐश्वर्या ने रेड सैटिन फिनिश बैलून मैक्सी ड्रेस पहनी थी। इसके साथ एक बड़ा ट्रेल भी जुड़ा हुआ था। वहीं, आलिया भट्ट को पहली बार इस इवेंट में देखकर लोग काफी उत्साहित थे। आलिया काफी स्टाइलिश दिखीं। वह मेटैलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।