Amitabh Bacchan से लेकर Ajay Devgon तक बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने दी फैंस को नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amitabh Bacchan से लेकर Ajay Devgon तक बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने दी फैंस को नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की बधाई

भारत में आज से चैत्र नवरात्रि का तयोहार शरू हो चूका है आज से लेकर 9 दिनों तक

भारत में आज से चैत्र नवरात्रि का तयोहार शरू हो चूका है आज से लेकर 9 दिनों तक देश में  नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा ऐसे में पूरे देश में मां दुर्गा के जयकारे की धूम मची दिखाई दे रही है। आज से गुड़ी पड़वा यानी हिन्दू नव वर्ष भी शरू हो चूका हैं ऐसे में इन त्योहारो पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स लोगो को सोशल मीडिया के जरिए चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नव वर्ष की बधाई देते नजर आ रहे है।
1679473565 182012936 2588225571483349 7658330898262816294 n
चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नव वर्ष के पावन अवसर पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर फैंस को गुड़ी पड़वा की बधाई दी है एक्टर ने मराठी में लिखा- नमस्कार! गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं और सभी को नया साल मुबारक!” बताते चले एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर काफी बिजी चल रहे है।

वही ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर फैंस के लिए एक ख़ास पोस्ट साँझा की है इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- आज नया साल मना रहे सभी लोगों के लिए गुड़ी पड़वा, उगादी और चेटी चंद उत्सव, पारिवारिक एकता और आनंद का एक अद्भुत दिन हमेशा के लिए! सभी के लिए शुभ शुरुआत”।

जिसके बाद बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बधाई दी है इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा-  गुड़ी पड़वा.. उगादि.. चैत्र सुखलादि.. प्रणाम और प्रार्थना”

 साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने भी उगादी की शुभकामनाएं अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- आप सभी लोगो को उगादी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। ये उत्सव आपके जीवन में नई आशा, समृद्धि और खुशियों की शुरूआत करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।