नेशनल क्रश प्रिया ने कहा : चाहती हूं एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर पहचानी जाऊं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेशनल क्रश प्रिया ने कहा : चाहती हूं एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर पहचानी जाऊं

NULL

तिरूवनंतपुरम : भवें मटकाने के बाद आंख मारने की उनकी दिलफरेब अदा और शरारत भरी मुस्कान पर भले ही पूरा देश फिदा हो गया हो, इंटरनेट की नयी सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर को उम्मीद है कि वह अभिनय के क्षेत्र में भी नाम कमाएंगी।

priya 1

फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (शानदार प्रेम कहानी) के गीत ‘मनि मनिक्य मलाराया पूवी’ में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा प्रिया की अदा ने उन्हें देश भर में मशहूर कर दिया। प्रिया का सपना है कि वह बॉलीवुड में जायें। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।

priya 2

इंस्टाग्राम पर प्रिया के अब तक 33 लाख से अधिक फॉलोअर हो गये हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रिया ने कहा, ‘‘हमारे निर्देशक ने हमसे कहा कि 30 सेकंड का यह शॉट यादगार होना चाहिए और हमने बस वही करने की कोशिश की।

priya 3

मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि यह इतनी बड़ी हिट होगी। यह स्कूल पर आधारित फिल्म है। हमलोग प्यार, किसी को पसंद करने और दोस्ती के बारे में बात कर रहे हैं। स्कूली दिनों का प्यार ही फिल्म की थीम है।’’

priya 4

वायरल हुए इस वीडियो में अभिनेत्री के साथ उनके सहकलाकर रोशन अब्दुल रहूफ हैं। फिल्म फिलहाल मुश्किल में है क्योंकि कल हैदराबाद पुलिस ने फिल्म के गीत को लेकर मिली शिकायत पर एक मामला दर्ज किया।

priya 5

ऐसी शिकायत है कि यह गीत कथित रूप से मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत करता है। विवाद के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, ‘‘इसके बारे में मैं कुछ नहीं जानती।’’ फिल्म के निर्देशक ओमर लुलु ने कहा कि फिल्म के गीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और इसे हटाया नहीं जाएगा। फिल्म के जून तक रिलीज होने की संभावना है।

priya 6

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।