सब्यसाची की साडी पहन Met Gala 2022 में छाई नताशा पूनावाला, ग्लोबल इवेंट में दिखा इंडिया का दबदबा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब्यसाची की साडी पहन Met Gala 2022 में छाई नताशा पूनावाला, ग्लोबल इवेंट में दिखा इंडिया का दबदबा

इंडियन सोशलाइट और बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला हाल ही में मेट गाला 2022 में पहुंची। इस ग्लोबल इवेंट में

इंडियन सोशलाइट और बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला हाल ही में मेट गाला 2022 में पहुंची। इस ग्लोबल इवेंट में उन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट किया। नताशा पूनावाला का रेड कार्पेट लुक इतना कमाल का था की कोई भी उनसे अपने नज़रे नहीं हटा पाया। जैसे ही उन्होंने रेड कार्पेट पर एंट्री ली उनके कपड़ो को देख हर किसी की आंखे खुली रह गयी। वो किसी बिजली की तरह चमकीं, साथ ही देसी ग्लैमर और अमेरिकन इंस्पिरेशन वाली इस आउटफिट में अब नताशा पूनावाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
1651559746 quint hindi 2022 05 8ee645c5 7191 4a2c 8a15 f65e8bbd4763 279680648 1005041753735681 1790928231920479974 n
Met Gala 2022 में नताशा ने ‘Gilded Glamour’ थीम ली और भारतीय लहजे के साथ इसे कैरी किया। उन्होंने साड़ी और भारतीय जूलरी के साथ गजब का कॉम्बिनेशन बिठाया जिसने सबका ध्यान खींचा। फेमस इंडियन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इस इवेंट के लिए नताशा पूनावाला की साड़ी और जूलरी डिजाइन की थीं। 
1651559757 f 4
जहां तक बस्टियर टॉप की बात है तो इसे Schiaparelli से डिजाइन करवाया गया। देसी ग्लैमर और अमेरिकन इंस्पिरेशन वाली इस आउटफिट ने नताशा को मेट गाला नाइट की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में ला दिया और हर तरफ उनकी चर्चा है।
1651559768 03natasha1
नताशा के गोल्डन लुक की तस्वीरें सब्यसाची मुखर्जी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी पोस्ट की गई हैं। सब्यसाची के मुताबिक मेट गाला के लिए नताशा पूनावाला का विजन था एक ऐसा ड्रेस कोड जिसमें भारतीय चमक के साथ-साथ मल्टी कल्चर नजर आए। सब्यसाची ने ठीक ऐसा ही आउटफिड उन्हें डिलीवर किया। फैंस भी इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं।

नताशा ने अपने आउटफिट में गोल्ड हैंडक्राफ्टेड टुले साड़ी के साथ-साथ स्वीपिंग ट्रेल रखा। इसमें रेशमी चमकदार कढ़ाई और सुनहरे धागों का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि इससे पहले भी इंडियन एक्ट्रेसेस मेट गाला में फैशन का जलवा दिखा चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।