दूसरी बार प्रेग्नेंट है नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या?, अगस्त्य का भाई आएगा या बहन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरी बार प्रेग्नेंट है नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या?, अगस्त्य का भाई आएगा या बहन?

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही कपल ने ग्रैंड लेवल पर घर पर परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। इस दौरान नताशा ने प्लम कलर की बॉडी फिटेड वेल्वेट ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक्ट्रेस का हल्का बेबी बंप नजर आ रहा था। तभी से फैंस इनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाने लगे। यहां तक कि कपल ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गया। 
1641627649 235354791 342228360933177 1006041703906959298 n
नताशा की इन तस्वीरों को देखने के बाद नेटिजेंस ने कमेंट करते हुए कहा था कि नताशा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। एक यूजर ने नताशा की इन तस्वीरों वाली पोस्ट पर कमेंट किया था, “अगस्त्य का भाई या बहन आ रहे हैं।” दूसरे ने पूछा, “हाय नताशा जी क्या आप प्रेग्नेंट हैं?” हालांकि, कपल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे एक साथ अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार है या नहीं। 

साल 2020 में नताशा और हार्दिक ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था। अब एक्ट्रेस के एक दोस्त ने नताशा की प्रेग्नेंसी पर से राज उठाया है। बताया है कि वह प्रेग्नेंट हैं या नहीं! दोस्त ने बताया कि नताशा स्तांकोविक प्रेग्नेंट हैं या नहीं, उन्हें इसकी जानकारी अभी तो नहीं है। यहां तक कि उन्हें नहीं लगता है कि हार्दिक पांड्या और नताशा दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे हैं। इससे ज्यादा वह इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं, शायद कपल ही इसपर से पर्दा हटा सकता है। 

1641627663 196534905 303340424782802 5822514888260278783 n
लेकिन कपल ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। एक साल डेट करने के बाद हार्दिक और नताशा ने शादी रचा ली थी। साल 2020 के शुरुआत में दोनों ने सगाई की थी। मार्च 2020 में दोनों ने शादी रचाई थी। इसमें केवल परिवार के ही लोग शामिल हुए थे। शादी से पहले प्रेग्नेंसी की बात जब मीडिया में आई थी तो दोनों को बहुत ट्रोल किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।