नसीरुद्दीन का किसान आंदोलन पर चुप सेलेब्स पर फूटा गुस्सा, 7 पीढ़ियों के लिए जमा है फिर क्या डर है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नसीरुद्दीन का किसान आंदोलन पर चुप सेलेब्स पर फूटा गुस्सा, 7 पीढ़ियों के लिए जमा है फिर क्या डर है?

इन दिनों सोशल मीडिया पर नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो

एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों की चुप्पी पर सवाल उठाया है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि इन दिग्गजों को अपनी दौलत खोने का डर सता रहा है। आखिर जब उन्होंने 7 पीढ़ियों के लिए कमा रखा है तो कितना खो देंगे? एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘यदि किसान सर्दी में बैठे हैं तो हम यह कह कर चुप नहीं रह सकते कि हमें फर्क नहीं पड़ता है। जब सब कुछ तबाह हो जाएगा तो आपको दुश्मनों शोर से ज्यादा दोस्तों की खामोशी चुभेगी। 
1612608946 naseeruddin shah
खामोश रहना जुल्म करने वाले की तरफदारी करना है। हमारे फिल्म इंडस्ट्री के जो धुरंधर लोग है, वो शांत बैठे हैं। उन्हें लगता है कि वे बहुत कुछ खो सकते  हैं। आपने इतना धन कमा लिया है कि आपकी 7 पीढ़ियां  बैठकर खा सकती हैं। फिर कितना खो दोगे आप?’
1612608956 indiafarmersprotest6
अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना करने वाले नसीरुद्दीन शाह ने किसानों का समर्थन किया है। इस आंदोलन पर नसीरुद्दीन शाह ने बड़ी बात कह दी है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर कहते नजर आ रहे हैं कि खामोश रहना जुल्म करने के बराबर है। एक्टर के इस वीडियो पर पंजाब के मशहूर सिंगर जैजी बी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


नसीरुद्दीन शाह के वायरल हो रहे वीडियो को जैजी बी ने लिखा, “ये होता है मर्द…”यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैजी बी के अलावा कई पंजाबी स्टार्स हैं जो लगातार किसान आंदोलन का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। 

1612608997 screenshot 2
हाल रही में जैजी ने अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो।  किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो।  तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं। नकली किंग अक्षय कुमार। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।