3 दिन में नया घर छोड़कर भागी Nargis Fakhri, वहां चल रही पैरानॉर्मल एक्टिविटीज देख काँप उठीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3 दिन में नया घर छोड़कर भागी Nargis Fakhri, वहां चल रही पैरानॉर्मल एक्टिविटीज देख काँप उठीं एक्ट्रेस

अब एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर सनसनीखेज खुलासा किया है। एक्ट्रेस के इस अनुभव के

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को आज सभी लोग जानते हैं। रॉकस्टार से फेम पाने वालीं नरगिस की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती हैं। उनकी खूबसूरती और उनकी एक्टिंग की वजह से ही रॉकस्टार, मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो और हाउसफुल जैसी फिल्मों को ऑडियंस ने इतना प्यार दिया। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कुछ ऐसे एक्सपीरियंस किए हैं जो बेहद ही कम लोग कर पाते हैं और कुछ लोग तो उनपर यकीन भी नहीं रखते। 
1690524570 5
दरअसल, अब एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर सनसनीखेज खुलासा किया है। एक्ट्रेस के इस अनुभव के बारे में जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। आपको बता दें, अब नरगिस फाखरी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई भूतिया चीज़ो पर खुलकर बात की। दरअसल, जब एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था, तो वो मुंबई चली आईं। इस दौरान वो जिस अपार्टमेंट में रहती थीं वहां उन्हें कुछ ‘असामान्य’ चीज़ का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने अपने रोज़ आने वाले बुरे सपने के बारे में बात की है।  
1690524594 nargis fakhri1200 6314966d39b34
नरगिस ने अपनी डरावनी कहानी सुनाते हुए कहा कि “मुझे एक अपार्टमेंट मिला, ये हिल रोड पर, कब्रिस्तान के पास था। मैं सिर्फ तीन दिन तक ही वहां रह पाई। मैं हर रात अजीब सपना देख रही थी और मेरी नींद तीन बजे खुल जाया करती थी। ये काफी डरा देने वाला अनुभव था।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वो एक आदमी था जो भूत जैसा दिखता था। वो 6 फुट 5 इंच लंबा, सफ़ेद, पीला, डरावना लड़का था जो मुझे कब्रिस्तान तक ले जाएगा। फिर वो कब्रिस्तान में हाथ खोदता और फिर लोगों की हड्डियाँ निकालकर मांस खाता और मुझसे भी कुछ खाने को कहता। वो मेरा सपना था जो लगातार चार दिन तक आता रहा।”
“मैंने अपनी टीम को फोन किया और कहा कि मैं यहां नहीं रहना चाहती, क्या मैं दिल्ली वापस आ सकती हूं?” जिसके बाद एक्ट्रेस वापस दिल्ली रहने चली गईं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी टीम के लोग जो उनका बैग पैक करने और उनका सामान लेने आए थे, उन्होंने एक्ट्रेस को खुद बताया कि उन्हें उनकी अलमारी से ‘6 मरे हुए पक्षी के बच्चे’ मिले हैं। एक्ट्रेस बोलीं, “क्या ये अजीब नहीं है? मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा था।” 
1690524619 nargis fakhri
वहीं, इस दौरान उस अपार्टमेंट से एक्ट्रेस के गहने एक नौकरानी ने चुरा लिए थे। लेकिन वो शहर में नई थी और उनकी किसी से कोई जान-पहचान भी नहीं थी तो वो इस चीज़ को रिपोर्ट करने का तरीका नहीं जानती थी। मगर जैसा की एक्ट्रेस का कहना है कि वो मटेरिअलिस्टिक नहीं है तो वो इस किस्से को भूलकर ज़िन्दगी में आगे बढ़ गईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।