नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड पर लगाया डिप्रेशन देने का इलज़ाम, सालो बाद इंडस्ट्री से दूरी पर तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड पर लगाया डिप्रेशन देने का इलज़ाम, सालो बाद इंडस्ट्री से दूरी पर तोड़ी चुप्पी

नरगिस ने अब हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू मे अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब होने पर बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी काफी समय से किसी फिल्म मे नज़र नहीं आई है। वो बहोत ही कम वक़्त के लिए बॉलीवुड का हिस्सा रही लेकिन जब भी वो स्क्रीन पर नज़र आती थी तो उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती के लोग फैन हो जाते थे। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो मे काम किया है। नरगिस के करियर की बेहतरीन फिल्मो की बात करे तो वो रॉकस्टार, अज़हर और मैं तेरा हीरो जैसी कई बड़ी फिल्मो मे काम कर चुकी है। 
1665814722 283226423 567542188125764 6464329593564126865 n
लेकिन अचानक ही वो इंडस्ट्री से गायब हो गयी। वही, अब सालो बाद एक्ट्रेस ने अपनी गैरमौजूदगी पर चुप्पी तोड़ी है। नरगिस ने अब हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू मे अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब होने पर बात की है। एक्ट्रेस ने इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किये है। उन्होंने बताया कि वो इंडस्ट्री से खुश नहीं थीं।
1665814734 nargis fakhri oozes like divine beauty in one shoulder blue outfit see pics 2
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं पैंतरेबाजी करना नहीं जानती थी। मुझसे कहा गया कि मैं बहुत ईमानदार थी, जो अच्छी बात नहीं थी। मुझे कहा गया कि आप भले ही किसी के साथ कंफर्टेबल ना हो लेकिन आपको बातचीत करनी होगी। साथ ही मुझे गेम फेस रखने की सलाह दी गई जो मै नहीं कर सकती थी, तो मुझे इमैच्योर तक कहा गया।’
1665814747 5
नरगिस को अब लगता है कि, ‘लोगों के तीन चेहरे होते हैं। एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और एक पर्सनल फेस।’ एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड में उन्होंने लगातार 8 साल काम किया और इस बीच उनके पास अपने परिवार के लिए भी वक़्त नहीं था। स्ट्रेस की वजह से वो  बीमार रहने लगीं। लगातार हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें लगने लगा कि क्या वो डिप्रेशन में है। बता दे वो नाखुश थीं और खुद से सवाल करती थीं कि मैं यहां पर क्यों हूं?
जिसके बाद इस तनाव से खुद को निकालने के लिए उन्होंने 2 साल का ब्रेक लिया और अमेरिका चली गयी। यहां उन्होंने मेडिटेशन किया और फ़ास्ट की भी मदद ली। वही खबरों की माने तो जल्द ही एक्ट्रेस एक बार फिर बॉलीवुड मे वापसी करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।