नाना पाटेकर ने Tanushree Dutta के आरोपों पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाना पाटेकर ने Tanushree Dutta के आरोपों पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है?

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस Tanushree Dutta ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ 10 साल पुराना मामला

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस  Tanushree Dutta ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ 10 साल पुराना मामला उठाया है। जहां उन्होंने बात याद करते हुए फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर हुए यौन उत्पीडऩ की बाते बताई है। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए है और सेट पर अपने साथ हुए हमले का भी खुलासा किया है।

735870 tanushree dutta nana patekar

तनुश्री ने इस घटना उत्पीड़न के बारे में खुलासा किया

फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज 2008 के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर निकाल दिया था। एक्ट्रेस Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए, साथ ही सेट पर अपने ऊपर हुए हमले का भी खुलासा किया।

Screenshot 2 49

उन्होंने यह भी बताया कि आखिर छेड़छाड़ के ऐसे मामलों में अभिनेत्रियां क्यों सामने आकर बात नहीं करती। 10 साल पुराने इस मामले को याद करते हुए Tanushree Dutta कहती हैं, ”नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है।

Tanushree Dutta

उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मार-पीट, छेड़छाड़ की है। औरतों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा है लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा।

3961738533

नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी

बता दें अब जाकर इस पुरे मामले पर Tanushree Dutta के आरोपों का जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। नानापाटेकर ने कहा है कि वह Tanushree Dutta के खिलाफ कानून की मदद लेने का सोच रहे हैं।

40 nana 5

नाना पाटेकर ने कहा है यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।

08 09 2015 nana marathwada8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।