Shark Tank India में छलका Namita Thapar का दर्द, कहा 'मूंछों वाली लड़की' और 'मोटी' बुलाते हैं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shark Tank India में छलका Namita Thapar का दर्द, कहा ‘मूंछों वाली लड़की’ और ‘मोटी’ बुलाते हैं…

शार्क टैंक इंडिया पहले सीजन की तरह ही इस बार भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अब हाल

शार्क टैंक इंडिया पहले सीजन की तरह ही इस बार भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में कभी अटपटे प्रोडक्ट्स सामने आते हैं तो कभी करोड़ों की डील होती है। लेकिन ज़्यादातर लोग इस शो को शार्क की अनबन के लिए देखते हैं। वहीं कभी-कभी इस शो में जब लोग स्टार्टअप्स के लिए पिच करने आते हैं तो शार्क्स भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर देते हैं। अब हाल ही में एक एपिसोड के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक पिचर के क्लोदिंग ब्रांड आइडिया को लेकर नमिता थापर ने रिवील किया कि वो भी बॉडी शेम का शिकार हो चुकी हैं। 
1674207871 59414919 434128447377238 6352773293551438392 n
नमिता ने इस दौरान बताया कि लोग उन्हें मोटी-मोटी कह कर चिढ़ाया करते थे। दरअसल, शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड में एक बिजनेसवुमन ने एंट्री ली, जो क्लोदिंग ब्रांड के एक्सपेंशन के लिए पिच कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वो प्लस साइज के लिए भी कपड़े डिजाइन करती हैं। ये सुनकर नमिता पूछती हैं कि आपने सिर्फ प्लस साइज के लिए कपड़े डिजाइन करने का क्यों नहीं सोचा?
1674207911 article 2022822012260944769000
इसके साथ ही नमिता थापर ने कहा- ‘सच मुच इंडिया में जो ये बॉडी शेमिंग जिसे कहते हैं, जो ये मोटी-मोटी बुलाते हैं। उसकी टार्गेट मैं भी बन चुकी हूं।’ जिसके बाद नमिता की बातों का असर बाकी शार्क्स पर भी पड़ा। सभी पिचर का आइडिया सुन इम्प्रेस भी हुए। 

आपको बता दें, नमिता इससे पहले भी चेतन भगत के पॉडकास्ट में बता चुकी हैं कि कैसे वो स्कूल में अपने अपीयरेंस को लेकर टार्गेट होती थी। उन्हें बढ़े वजन और फेशियल हेयर की वजह से चिढ़ाया जाता था। दरअसल, नमिता तब काफी ओवरवेट हुआ करती थीं और उनके चेहरे पर दाग-धब्बे और बाल भी थे। 

1674207928 286050390 432234645042633 5407703864021986838 n
नमिता ने कहा था, ‘टीनएज में मुझे बहुत चिढ़ाया गया है। मैं अपने आपको बहुत बेकार समझती थी। कोई लड़का मेरी तरफ नहीं देखता था। ये आपके मन पर बहुत असर डालता है। मुझे मूछों वाली लड़की के नाम से छेड़ा जाता था। मैं अपने ऊपर से भरोसा खो बैठी थीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।