जेह या जहांगीर क्या है करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेह या जहांगीर क्या है करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम?

हाल ही में करीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के अनुभवों को एक किताब में पिरोया है। इस किताब

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। हाल ही में करीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के अनुभवों को एक किताब में पिरोया है। इस किताब का नाम है ‘Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible’। वही अब ये किताब सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में करीना ने करण जौहर के साथ मिलकर इस किताब को लॉन्च किया है। वही इस किताब के जरिए एक और अहम खुलासा हुआ है। आपको बता दे, ये खुलासा करीना और सैफ अली खान के छोटे बेटे से जुड़ा हुआ है।

दरअसल करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान के जन्म के समय उनके नाम को लेकर काफी हंगामा मचा था। करीना ने बेटे का नाम तैमूर रखा था जिसे लेकर सैफ- करीना का जमकर विरोध किया गया था। हालांकि उनकी तरफ से इस पर कभी कोई रिएक्शन नहीं आया। लेकिन इस बात का असर इतना पड़ा कि करीना ने अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा अब तक नहीं किया है। अब तक सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि करीना कपूर खान के छोटे बेटे का नाम ‘जेह’ है।

1628579633 kareena taimur saif
लेकिन अब करीना कपूर खान की किताब से एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। किताब से पता चला है कि करीना के छोटे बेटे का नाम ‘जेह’ नहीं बल्कि ‘जहांगीर’ है। हालांकि ये बात अब तक कन्फर्म नहीं हुई है। खबरों की मानें तो इस किताब के आखिरी कुछ पन्नों में करीना ने दूसरे बेटे को जेह कहकर लिखा है। लेकिन फिर एकदम आखिर में करीना ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। किताब के लास्ट पन्ने में उनकी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के बाद की फोटोज दिखाई गई हैं और उन फोटोज के कैप्शन में करीना ने दूसरे बेबी का नाम जहांगीर बताया है। जिसको लेकर अब चर्चा का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है।
1628579553 235145225 423360832319307 9052717556647412173 n
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये नाम पसंद नहीं आया। फिर क्या था करीना को जहांगीर नाम रखने के लिए भी ट्रोल किया जाने लगा। ट्रोलर्स का कहना है कि अगर दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है तो अब तीसरे बेटे का नाम औरंगजेब या बाबर रख लेना। आपको बता दें जब करीना के दूसरे बेटे का जन्म हुआ था तब भी औरंगजेब नाम से करीना को काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि करीना और सैफ को इससे फर्क नहीं पड़ता है। 
1628579564 234782500 211411680923354 6891208029653057624 n
बता दें कि जहांगीर एक मुगल शासक था जिसने कई दशकों तक भारत पर राज किया था। जहांगीर अकबर के बेटे थे जिनका एक और नाम सलीम भी था। जहांगीर का जन्म 31 अगस्त 1569 को हुआ था। 1605 से 1627 तक जहांगीर ने भारत की सत्ता संभाली थी। 28 अक्टूबर 1627 को लाहौर यात्रा के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।