65 साल की उम्र में की पहली फिल्म और एक्टिंग में दे दी अमिताभ, रणवीर, मनोज वाजपेयी जैसे स्टार्स को टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

65 साल की उम्र में की पहली फिल्म और एक्टिंग में दे दी अमिताभ, रणवीर, मनोज वाजपेयी जैसे स्टार्स को टक्कर

मराठी फिल्म नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस में नामदेव ने लीड किरदार निभाया है और उनकी ये

कहते है अभिनय की कोई उम्र नहीं होती और इस क्षेत्र में जो स्टारडम और पावर है वो इंसान को वहां पहुंचा देती है जिसके बारे में उसने कल्पना भी नहीं की होती।  ऐसा ही कुछ हुआ है महाराष्ट्र के 65 साल के ड्राइवर नामदेव गौरव के साथ जिन्होंने फिल्म नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस में लीड रोल किया है। 
1563621276 1
नामदेव गौरव भले ही ज्यादा चर्चित नाम ना हो पर इन्होने उम्र के इस पड़ाव पर जो मुकाम हासिल किया है वो शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। पेशे से ड्राइवर नामदेव गौरव को उनके परिवार वाले फिल्मों में एक्टिंग के लिए ट्राई करने के लिए कहते थे तब जाकर उन्होंने इस फिल्म में करने के लिए हामी भरी थी। 
1563621284 4
मराठी फिल्म नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस में नामदेव ने लीड किरदार निभाया है और उनकी ये फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न यानी आईआईएफएम में जा रही है और बेस्ट एक्टर कैटेगरी फिल्म का नॉमिनेशन हुआ है। 
1563621289 5
इस फिल्म को धीर मौमाया ने प्रोड्यूस किया है और डार गाई ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर ने ये खुलासा करते हुए कहा की नामदेव को खुद इस बात पर यकीन नहीं था की कि वह लगभग 90 मिनट तक स्क्रीन पर दिख पाएंगे पर रिहर्सल के हमें उनकी क्षमता पर विश्वास हो गया था 
1563621297 8
नामदेव गौरव ने भी फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस किया है और फिल्म मराठी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई है। नामदेव गौरव अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, मनोज बाजपेयी और रणवीर सिंह जैसे सुपरस्टार्स को बेस्ट एक्टर केटेगरी में चुनौती देंगे। 
यहां देखिए डायरेक्टर डार गाई का इंस्टाग्राम पोस्ट-
नामदेव गौरव को अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। प्रोडयूसर और उनके परिवार ने भी इस पर खुशी जताई। फिल्म के हिट होने के बाद नामदेव को कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से अभिनय के लिए ऑफर आ रहे है। 
1563621307 732482 dar gai
जहाँ तक फिल्म की कहानी  की जाये तो ये फिल्म  नामदेव भाऊ नामदेव गौरव की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है जो मुंबई जैसे महानगर के शोर शराबे भरी जिंदगी जो शांत इलाके की खोज में शहर छोड़ना चाहता है। इस फिल्म को कई इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में सम्मान मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।