नकुल मेहता और तारे ज़मीन पर फेम दर्शील सफारी के पास इस ब्लॉकबस्टर रीमेक से बॉलीवुड में कमबैक का मौका ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नकुल मेहता और तारे ज़मीन पर फेम दर्शील सफारी के पास इस ब्लॉकबस्टर रीमेक से बॉलीवुड में कमबैक का मौका ?

बताया जा रहा है कि लोकप्रिय टीवी अभिनेता नकुल मेहता और तारे ज़मीन पर फेम दर्शील सफारी, फिल्म

फराह खान अमिताभ बच्चन- हेमा मालिनी स्टारर फिल्म सत्ते पे सत्ता की रीमेक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जब से उन्होंने इसकी घोषणा की थी, तब से यह रीमेक सुर्खियां बटोर रही थीं। हाल ही में शो की लीड स्टारकास्ट के लिए ह्रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया था। 
1568621635 01
अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लोकप्रिय टीवी अभिनेता नकुल मेहता और तारे ज़मीन पर फेम दर्शील सफारी, फिल्म सत्ते पे सत्ता रीमेक से बॉलीवुड में वापसी कर सकते है। 
1568621640 3
जी हां, इस ब्रेकिंग खबर के मुताबिक नकुल मेहता और दर्शील सफारी फिल्म में लीड किरदार रवि के भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कौन किस भूमिका को निभाएगा, पर इनका फिल्म में होना तय माना जा रहा है। 
1568621647 4
फैंस के बीच ये खबर भी वायरल है कि दर्शील फिल्म में सबसे छोटे भाई की भूमिका में होंगे! ओरिजिनल सत्ते पे सत्ता में सचिन पिलगांवकर ने अमिताभ के सबसे छोटे भाई की भूमिका निभाई थी। 
1568621685 8
ओरिजिनल फिल्म 1982 में रिलीज़ हुई थी, उसमें सचिन पिलगांवकर, शक्ति कपूर, पेंटाल, कंवलजीत सिंह, सुधीर और विक्रम साहू ने अमिताभ के भाइयों की भूमिका निभाई थी।
1568621692 5
साथ ही  बता दें , फिल्म रंजीता की भूमिका के लिए प्रीति जिंटा के होने की खबरें भी आईं है । अभी फिल्म के किरदारों के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो नकुल ने 2008 में फिल्म हला-ए-दिल से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही थी। 
1568621698 6
नकुल ने अपने करियर की शुरुआत एक तेलुगु फिल्म से की थी जिसका नाम अभिमनानी था, ये फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हो पायी । दूसरी ओर दर्शील ने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म तारे जमीं पर से डेब्यू किया था। साथ ही वह द मिडनाइट्स चिल्ड्रन का भी हिस्सा थे।
1568621725 88

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।