मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं Nagarjun की छोटी बहू,जाने कौन हैं Zainab Ravdjee - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं Nagarjun की छोटी बहू,जाने कौन हैं Zainab Ravdjee

नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावजी: मुस्लिम धर्म से हैं ताल्लुक

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के बाद अब नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने भी इंगेजमेंट कर ली है।अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी को अपना हमसफर बनाने का फैसला लिया है, ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर नागार्जुन की होने वाली छोटी बहू जैनब रावदजी कौन हैं और क्या काम करती हैं।

नागार्जुन ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए छोटे बेटे की सगाई की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने लिखा था- ‘हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू जैनब रावदजी की सगाई की घोषणा करते हुए खुश हैं। जैनब को अपने परिवार में वेलकम करने से ज्यादा हमें कोई खुशी नहीं हो सकती थी। प्लीज यंग को बधाई देने के लिए हमसे जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरी जिंदगी की शुभकामनाएं दें।’

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अखिल अक्किनेनी की मंगेतर जैनब रावदजी मुंबई की एक आर्टिस्ट और आर्ट एग्जिबीटर हैं। जैनब के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वे एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं, जो स्किनकेयर करती हैं। हैदराबाद की रहने वाली जैनब का ताल्लुक मुस्लिम परिवार से हैं। वे इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी रावदजी की बेटी और जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरपर्सन जैन रावदजी की बहन हैं।

image 5663255

कब शादी करेंगे अखिल अक्किनेनी?

अखिल अक्किनेनी और जैनब रावदजी की सगाई के बाद नागार्जुन ने उनकी शादी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि शादी की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं और हो सकता है वे अगले साल शादी के बंधन में बंधे। अखिल और जैनब कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।अब सगाई करके दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है।

image 2504579

जल्द शादी करेंगे नागार्जुन के बड़े बेटे

बता दें कि इसी साल अगस्त में नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य ने अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल इसी साल 4 दिसंबर को शादी करने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।