‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद इस दमदार फिल्म में नजर आएंगे नागार्जुन, टीजर खड़े कर देगा रोंगटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद इस दमदार फिल्म में नजर आएंगे नागार्जुन, टीजर खड़े कर देगा रोंगटे

नागार्जुन की एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द घोस्ट’ का टीजर सामने आया है। टीजर देखकर आप सबकी

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन
अपनी अपकमिंग फिल्म
ब्रह्मास्त्र को लेकर
चर्चे में बने हुए है। लोगों को ट्रेलर देखकर नागार्जुन का किरदार खूब भी रहा है।
अब नागार्जुन की एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म
द घोस्ट का टीजर सामने आया है। टीजर देखकर आप सबकी आखें खुली की
खुली रह जाएंगी। एक्टर के फैंस को ये टीजर खूब पंसद आ रहा है।

The Ghost : रिलीज हुआ नागार्जुन की फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर, एक्शन पैक्ड  अवतार में नजर आ रहे हैं अभिनेता | TV9 Bharatvarsh

सुपरस्टार
नागार्जुन को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है।
टीजर में नागार्जुन सांसे थमा देने वाला एक्शन करते दिख रहे हैं। फर्स्ट लुक
में एक्टर ब्लैक सूट पहने एकदम जेंटलमैन तो लग रहे हैं
, लेकिन उनके दोनों हाथों में तलवार है। उनके सामने कुछ दुश्मन हैं। लगभग एक
मिनट लंबा ये वीडियो जब खत्म होने को आता है तो नागार्जुन तो हाथों में तलवार पकड़े
खड़े हुए हैं। उनके सामने नजर आ रहा चांद खुनी लाल हो चुका है और उनके सामने जो लोग
कुछ देर पहले खड़े हुए थे
, वो कटे हुए जमीन पर पड़े हैं। द घोस्ट
में उनका ये
अवतार विल्कुल अलग है।

नागार्जुन बने किलिंग मशीन, 'द घोस्ट' में सूट बूट पहन तलवारबाजी करते लग रहे  हैं भयानक - nagarjuna looks ferocious in the ghost first visuals sword  fighting in suit tmovs - AajTak

द घोस्ट 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को प्रवीण सत्तारु
डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में नागार्जुन के साथ सोनल चौहान भी नजर आएंगी। एक
रिर्पोट की मानें तो फिल्म में सोनल चौहान नागार्जुन के साथ इंटरपोल अधिकारी की
भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में
गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन भी है।

The Ghost' wraps up | नागार्जुन-सोनल चौहान स्टारर फिल्म 'द घोस्ट' का दुबई  शेड्यूल हुआ पूरा | Navabharat (नवभारत)

नागार्जुन द घोस्ट से पहले ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।
फिल्म 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। माइथोलॉजी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया था और
नागार्जुन
 इसमें नंदी-अस्त्र का किरदार निभाते हुए बहुत धांसू लग रहे हैं। वैसे नागार्जून के फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि लगभग एक महीने के अंदर वो
अपने फेवरेट सुपर स्टार को दो बार बड़े पर्दे पर देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।