Nagarjuna Birthday: शादी शुदा होते हुए भी बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे नागार्जून - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nagarjuna Birthday: शादी शुदा होते हुए भी बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे नागार्जून

लेकिन एक समय ऐसा था जब लोगों को लगता था ये रिश्ता टूट जाएगा। जी, हां नागार्जून का

साउथ के मेगास्टार
नागार्जून आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। नागार्जून सिर्फ साउथ में ही नहीं
बल्कि हिंदी दर्शकों में भी हिट है। एक्टर की काफी बड़ी और तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
नागार्जून के दो बेटे है नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी। दोनों ही साउथ सिनेमा में
एक्टिव है। वहीं, बात एक्टर के पर्सनल लाइफ की करें तो नागार्जून ने एक्ट्रेस अमाला
संग शादी की है। दोनों का रिश्ता अभी तक कायम है। लेकिन एक समय ऐसा था जब लोगों को
लगता था ये रिश्ता टूट जाएगा। जी, हां नागार्जून का बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के साथ
खूब नाम जुड़ा है। आइए जानें क्या थी दोनों के अफेयर की सच्चाई।

Superstar Nagarjuna May Be 61 YO, But He Doesn't Look A Day Over 35, All  Thanks To His Style

नागार्जून और तब्बू की
मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों ने फिल्म
निन्ने पेल्लादाता
 में पहली बार साथ
काम किया था
। हालांकि उस समय दोनों
की मुलाकात काम के सिलसिले में ही हुई थी लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब
आ गए। लेकिन धीरे-धीरे साथ काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे।

Nagarjuna Addressed Rumoured Affair With Tabu

नागार्जून ने
बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनमें से कई तब्बू के साथ ही है। वहीं,
जब एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू से नागार्जून पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने
नागार्जुन संग अफेयर की बात खुद कबूल की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि नागार्जुन के
साथ मेरा रिश्ता बेहद खास था। मैं और वो एक दूसरे के साथ काफी क्लोज थे।

Nagarjuna Birthday, विवाहित नागार्जुनच्या प्रेमात होती प्रसिद्ध बॉलिवूड  अभिनेत्री; १० वर्षांचं होतं अफेअर पण... - nagarjuna birthday actors affair  with actress tabu did she ...

आपको बता दें कि
शुरुआत में दोनों की अफेयर की खबर नागार्जून की पत्नी को नहीं थी। तब्बू कई बार
नागार्जून की फैमिली के साथ देखी गई। कई मौको पर अमाला और तब्बू साथ में हंसते-बात
करते देखी गई है। हालांकि कुछ समय बाद तब्बू ने हैदराबाद में नागार्जुन के नजदीक
रहने के लिए एक घर भी खरीदा था। कहा जाता नागार्जून के करीब रहने के लिए एक्ट्रेस
ने ऐसा किया था। इन्ही खबरों के चलते दोनों की अफेयर की खबर आग की तरह इंडस्ट्री
में फैल गई।

ANR Condolences Photos 08 | Photos Gallery

लेकिन दोनों का
ये रिश्ता काफी समय के लिए नहीं चल सका। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागार्जुन
तब्बू से बेहद प्यार करते थे लेकिन वो अपनी पत्नी को भी छोड़ना नहीं चाहते थे।
नागार्जुन की इस जिद्द की वजह से तब्बू ने धीरे-धीरे इस रिश्ते को खत्म करना ही
सही समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।