साउथ स्टार नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आज सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. कपल ने अपनी फैमिली और दोस्तों के बीच शादी रचा ली है.
एक्टर नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट कर कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया है.
अपने ड्रीम डे के लिए शोभिता धुलिपाला ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी चुनी थी. हैवी जूलरी, हाथों में चूड़ियां और माथा पट्टी के साथ-साथ बाजूबंध पहन वे पारंपरिक दुल्हन बनीं.
वहीं नागा चैतन्य ने शादी के लिए ऑफ व्हाइट और रेड कलर की पांचा पहनी है. इस आउटफिट में वे बिल्कुल साउथ इंडियन दूल्हा बने हैं.
नागार्जुन ने शादी की फोटोज शेयर कर लंबा नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा- ‘शोभिता और चे को एक साथ इस खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और इमोशनल मूमेंट रहा है.
मेरे प्यारे चे को बधाई. डियर शोभिता का परिवार में स्वागत है. आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं.’
बता दें कि 4 दिसंबर को नागा चैतन्य के दादा नागेश्वर राव की बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर एक्टर ने शादी रचाई है. इस बारे में नागार्जुन ने अपने पोस्ट में लिखा है.
नागार्जुन ने लिखा है- ‘ये उत्सव और भी गहरे मायने रखता है क्योंकि ये एएनआर गरू की प्रतिमा के आशीर्वाद के तहत प्रकट होता है, जिसे उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थापित किया गया है.
ऐसा महसूस होता है मानो इस सफर के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है. मैं आज हम पर मिले अनगिनत आशीर्वादों का शुक्रिया अदा करता हूं.’
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी रचाई है. उनकी शादी की रस्में अन्नपूर्णा स्टूडियो में देर रात 1 बजे तक चलेंगी.