Naga -Sobhita Wedding: गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहन नागा चैतन्य की दुल्हन बनीं शोभिता धुलिपाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Naga -Sobhita Wedding: गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहन नागा चैतन्य की दुल्हन बनीं शोभिता धुलिपाला

454648103184486432840098878266637051717206199n

साउथ स्टार नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आज सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. कपल ने अपनी फैमिली और दोस्तों के बीच शादी रचा ली है.

Gd96H4 WIAArpzu

एक्टर नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट कर कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया है.

Gd96H42WcAAksHe

अपने ड्रीम डे के लिए शोभिता धुलिपाला ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी चुनी थी. हैवी जूलरी, हाथों में चूड़ियां और माथा पट्टी के साथ-साथ बाजूबंध पहन वे पारंपरिक दुल्हन बनीं.

Gd96H5AXkAAd8Ii

वहीं नागा चैतन्य ने शादी के लिए ऑफ व्हाइट और रेड कलर की पांचा पहनी है. इस आउटफिट में वे बिल्कुल साउथ इंडियन दूल्हा बने हैं.

Gd96H43XIAAOP2R

नागार्जुन ने शादी की फोटोज शेयर कर लंबा नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा- ‘शोभिता और चे को एक साथ इस खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और इमोशनल मूमेंट रहा है.

Gd96H42WcAAksHe

मेरे प्यारे चे को बधाई. डियर शोभिता का परिवार में स्वागत है. आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं.’

Gd96H5AXkAAd8Ii

बता दें कि 4 दिसंबर को नागा चैतन्य के दादा नागेश्वर राव की बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर एक्टर ने शादी रचाई है. इस बारे में नागार्जुन ने अपने पोस्ट में लिखा है.

454412073184486432750098877989928813656859034n

नागार्जुन ने लिखा है- ‘ये उत्सव और भी गहरे मायने रखता है क्योंकि ये एएनआर गरू की प्रतिमा के आशीर्वाद के तहत प्रकट होता है, जिसे उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थापित किया गया है.

454506585184486432660098873448949955012705922n

ऐसा महसूस होता है मानो इस सफर के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है. मैं आज हम पर मिले अनगिनत आशीर्वादों का शुक्रिया अदा करता हूं.’

Gd96H43XIAAOP2R

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी रचाई है. उनकी शादी की रस्में अन्नपूर्णा स्टूडियो में देर रात 1 बजे तक चलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।